सीजी भास्कर, 17 सितंबर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सुकमा और बीजापुर जिले के युवाओं के लिए बड़ा अवसर खोला है। कुल 300 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 255 पद पुरुषों और 45 पद महिलाओं के लिए निर्धारित हैं। यह भर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं को रोजगार और मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। यह अवसर युवाओं के लिए न केवल नौकरी बल्कि राष्ट्र सेवा का भी मार्ग प्रशस्त करेगा। भर्ती (CRPF recruitment) को लेकर युवाओं में पहले से ही उत्साह देखा जा रहा है।
जिलेवार पदों की बात करें तो सुकमा से 129 पुरुष और 23 महिलाएं यानी कुल 152 पद शामिल हैं। वहीं बीजापुर से 126 पुरुष और 22 महिलाएं यानी कुल 148 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन और पंजीकरण की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2025 तक चलेगी। इसी अवधि में अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग, आवेदन पत्र प्राप्त करना और रोल नंबर जारी करने का कार्य किया जाएगा। यह पूरा कार्यक्रम सीआरपीएफ के तय दिशा-निर्देशों के तहत संचालित होगा।
भर्ती (CRPF recruitment) की प्रक्रिया सुकमा में पुलिस लाइन पुसामीपारा धानमंडी के पास आयोजित होगी, जबकि बीजापुर में फुटबॉल स्टेडियम शिक्षा नगरी परिसर में इसका आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शारीरिक दक्षता और शारीरिक मापदंड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए करनी होगी, क्योंकि इन परीक्षाओं का आयोजन 21 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2025 तक होगा।
सीआरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि यह पहल स्थानीय युवाओं को बेहतर भविष्य और सुरक्षित करियर की ओर ले जाएगी। न केवल पुरुष बल्कि महिला अभ्यर्थियों के लिए भी पर्याप्त अवसर रखे गए हैं, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाएं आगे आ सकें। भर्ती (CRPF recruitment) के सफल आयोजन के बाद युवाओं को स्थायी नौकरी और परिवार को आर्थिक स्थिरता मिलेगी।
