सीजी भास्कर, 17 सितंबर। तीन हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने विजयपुरा जिले में भारतीय स्टेट बैंक (Bank Robbery) की एक शाखा में स्टाफ को बंधक बनाकर दिनदहाड़े 21 करोड़ से अधिक की नकदी और आभूषण लूट लिए। बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुसे थे और खाता खुलवाने का बहाना बनाया। इसी दौरान उन्होंने पिस्तौल निकालकर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। इस वारदात (Bank Robbery) से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस के अनुसार, घटना कर्नाटक के विजयपुरा जिले के चडचन शहर में स्थित एसबीआइ की शाखा (Bank Robbery) में मंगलवार शाम को लगभग साढ़े छह बजे हुई। तीन नकाबपोश पुरुष बैंक में चालू खाता खोलने के बहाने आए और प्रबंधक, कैशियर तथा अन्य कर्मचारियों को पिस्तौल और चाकू के बल पर धमकाया। उन्होंने स्टाफ के हाथ और पैर बांध दिए। लुटेरों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और लगभग 20 किलोग्राम सोने के आभूषण लूट लिए, जिनकी कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस ने बैंक प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।
विजयापुर के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निंबरगी ने बताया कि संदिग्धों ने एक फर्जी नंबर प्लेट वाली सुजुकी ईवीए वाहन का उपयोग किया और अपराध के बाद महाराष्ट्र के पांढरपुर की ओर भाग गए। संदिग्धों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने पुलिस को ऐसी वारदातों को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गाड़ी की पहचान कर ली गई है और आरोपितों को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश दिया गया है।
