Raipur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। Bijapur Encounter (बीजापुर एनकाउंटर) और कांकेर सीमा पर हुई मुठभेड़ों में कुल 4 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। जवानों ने मौके से AK-47, 303 राइफल, BGL लॉन्चर और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
Bijapur Encounter में घात लगाकर हमला, जवानों ने दिया करारा जवाब
बुधवार दोपहर करीब 3 बजे गंगालूर इलाके में नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और दो नक्सलियों को ढेर कर दिया।
सर्चिंग में बरामद शवों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
कांकेर में महिला नक्सली ढेर, हथियार बरामद
कांकेर-महाराष्ट्र सीमा के गट्टा जाबिया इलाके में जवानों ने 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया। बरामद हथियार और विस्फोटक यह संकेत देते हैं कि नक्सली बड़ी साजिश की तैयारी में थे। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से उनका नेटवर्क कमजोर हुआ है।
Bijapur Encounter से पहले आया था प्रेस नोट
दिलचस्प बात यह है कि एनकाउंटर से महज एक दिन पहले नक्सली लीडर अभय ने प्रेस नोट जारी कर सरकार के सामने हथियार डालने की बात कही थी।
हालांकि, एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों के पास से मिले हथियार साफ बताते हैं कि जमीन पर नक्सली सक्रिय थे और हमला करने की फिराक में थे।
हाल ही में खत्म हुआ था 10 इनामी नक्सलियों का नेटवर्क
सुरक्षाबलों ने बताया कि बीते दिनों गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में 10 इनामी नक्सली मारे गए थे, जिनमें ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव और 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली मोडेम बालाकृष्ण भी शामिल था। इस सफलता के बाद अब Bijapur Encounter ने नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों की पकड़ और मजबूत कर दी है।
सुरक्षा एजेंसियों की नजर, जंगल में चल रहा सर्च ऑपरेशन
DIG कमलोचन कश्यप ने कहा कि बीजापुर के गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद होने की सूचना थी। इसी आधार पर DRG, STF और कोबरा बटालियन के जवानों ने ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ के बाद इलाके की सघन सर्चिंग की जा रही है।