सीजी भास्कर 22 सितम्बर बेंगलुरु। सोमवार सुबह Bengaluru Varanasi flight cockpit incident से यात्रियों में दहशत फैल गई। फ्लाइट संख्या IX1086 जब मिड-एयर थी, तभी एक यात्री टॉयलेट जाने के बहाने सीधे कॉकपिट की ओर बढ़ा और दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा। घटना के दौरान यात्री और क्रू मेंबर दोनों घबरा गए, हालांकि समय रहते मामला संभाल लिया गया।
कैसे हुआ Bengaluru Varanasi flight cockpit incident
एअर इंडिया एक्सप्रेस की यह फ्लाइट सुबह 8 बजे बेंगलुरु से वाराणसी के लिए रवाना हुई थी। यात्रा सुचारू रूप से चल रही थी, तभी एक यात्री टॉयलेट का रास्ता भूलकर कॉकपिट की ओर चला गया। वहां उसने जबरन दरवाजा खोलने का प्रयास किया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
एयरलाइन का बयान
मामले की पुष्टि करते हुए एयरलाइन ने कहा—
“हमें जानकारी मिली है कि हमारी बेंगलुरु से वाराणसी आने वाली फ्लाइट में एक यात्री ने कॉकपिट की ओर बढ़ने की कोशिश की। यात्री का कहना था कि वह सिर्फ टॉयलेट जाना चाहता था। सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ और स्थिति को तुरंत काबू में कर लिया गया।”
Bengaluru Varanasi flight cockpit incident ने दिलाई पुराने मामले की याद
यह घटना यात्रियों को जून 2024 के उस मामले की याद दिलाती है, जब कोझिकोड से बहरीन जा रही एक फ्लाइट में यात्री ने फ्लाइट का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी। उस समय विमान को मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी और आरोपी ने क्रू मेंबर पर हमला भी किया था।
नियम क्या कहते हैं?
Indian aviation rules के अनुसार, यदि कोई यात्री जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश करता है, तो यह सबसे गंभीर अपराध माना जाता है। दोषी पाए जाने पर यात्री को दो साल तक की सजा हो सकती है और उसे जीवनभर के लिए नो-फ्लाई लिस्ट में भी डाला जा सकता है। इसीलिए Bengaluru Varanasi flight cockpit incident को लेकर जांच जारी है और अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी गई है।
यात्रियों ने ली राहत की सांस
घटना के बाद जब स्थिति सामान्य हुई, तब यात्रियों ने राहत की सांस ली। कई लोगों ने इसे बड़ी लापरवाही माना और सवाल उठाए कि आखिर सुरक्षा को लेकर यात्रियों को और स्पष्ट निर्देश क्यों नहीं दिए जाते।
