सीजी भास्कर, 09 अगस्त। दुनिया अजूबों से भरी है, और इंसानों ने ऐसे स्ट्रक्चर बनाए हैं, जिन्हें देखकर हम दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। इन्हीं में से एक है थ्री गोरजेस डैम, जो दुनिया का सबसे बड़ा बांध है। यह इतना बड़ा और भारी है कि इसने पृथ्वी के घूमने की रफ्तार को भी कम कर दिया।
थ्री गोरजेस डैम चीन के हुबेई प्रांत में यांग्जी नदी पर स्थित है। यह 2.3 किलोमीटर लंबा, 115 मीटर चौड़ा और 185 मीटर ऊंचा है। यह दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी पर बना है और दुनिया का सबसे बड़ा पनबिजली बांध है। 18 साल में बनकर तैयार हुए इस विशालकाय बांध से इतनी बिजली उत्पन्न होती है कि आधा दर्जन देशों की बिजली आपूर्ति की जा सकती है। यह अनुमान लगाया गया है कि इस बांध से उत्पन्न बिजली से 6-7 छोटे देशों को रौशन किया जा सकता है। इस बांध को बनाने में 2.5 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत आई है। इसका निर्माण 1994 में शुरू हुआ और 2012 में यह बनकर तैयार हो गया था।