सीजी भास्कर 23 सितम्बर । Mahtari Sadan Chhattisgarh योजना का शुभारंभ धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के करेली बड़ी गांव से किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे प्रदेश की माताओं और बहनों के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण बताया। नवरात्रि के पावन पर्व पर इस पहल से महिलाओं में आत्मनिर्भरता और सामूहिक शक्ति को बढ़ावा मिलेगा।
हस्तांतरण और औपचारिकताएँ
इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, लोकसभा सांसद रूप कुमारी चौधरी, पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर और जिला अधिकारी उपस्थित रहे। Mahtari Sadan Chhattisgarh का हस्तांतरण प्रमाण पत्र महिला समूहों को सौंपा गया और परिसर में पौधारोपण कर एक नई शुरुआत का प्रतीक स्थापित किया गया।
महिलाओं के लिए नए केंद्र
Mahtari Sadan Chhattisgarh केवल एक भवन नहीं, बल्कि माताओं-बहनों के लिए शक्ति, सम्मान और आत्मनिर्भरता का केंद्र बनेगा। इन सदनों में महिला स्व-सहायता समूहों को जोड़कर उनकी आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
कौशल और उद्यमिता का विस्तार
महिलाओं के लिए महतारी सदनों में सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, हस्तशिल्प, कृषि-आधारित प्रशिक्षण और डिजिटल साक्षरता जैसे कई कार्यक्रम संचालित होंगे। Mahtari Sadan Chhattisgarh योजना महिलाओं के कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक मॉडल बन सकती है।
भविष्य की दिशा
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पहल प्रदेश के महिला केंद्रित विकास के मॉडल को मजबूत करेगी। Mahtari Sadan Chhattisgarh योजना के जरिए गांवों में महिलाओं का सामूहिक सशक्तिकरण सुनिश्चित होगा और प्रदेश में महिला नेतृत्व की नई मिसाल स्थापित होगी।