CM Sai Mahatari Sadan Inauguration के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के करेली बड़ी गाँव से प्रदेशभर के 51 महतारी सदनों का शुभारंभ किया। नवरात्रि के पावन अवसर पर शुरू की गई इस योजना को उन्होंने माताओं और बहनों की प्रगति का मजबूत आधार बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गाँव-गाँव में महतारी सदन बनाने की घोषणा इसलिए की थी ताकि महिलाएँ एक सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान पर एकत्र होकर अपने कौशल और गतिविधियों को आगे बढ़ा सकें।
समारोह में उमड़ा जनसैलाब
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिला समूह, और गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक अजय चंद्राकर सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आस्था महिला संकुल संगठन को महतारी सदन का हस्तांतरण प्रमाणपत्र सौंपा और परिसर में मौलश्री का पौधा भी रोपित किया।
आत्मनिर्भरता की नई दिशा
CM Sai Mahatari Sadan Inauguration पर बोलते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह पहल सिर्फ महिलाओं के लिए सुविधा केंद्र नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के विकास की आधारशिला बनेगी। महतारी सदन माताओं-बहनों की शक्ति, सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक होंगे।
उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में महिला स्व-सहायता समूहों को जोड़ा जाएगा और उन्हें आर्थिक गतिविधियों से जोड़कर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
CM Sai Mahatari Sadan Inauguration : कौशल और शिक्षा के अवसर
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि महतारी सदनों में सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, हस्तशिल्प, कृषि-आधारित प्रशिक्षण और डिजिटल साक्षरता जैसे कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रयास महिलाओं को उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का मजबूत कदम है।