सुपेला, रामनगर, लक्ष्मी मार्केट व्यापारी को गुलाब भेंट कर दी बधाई
स्वदेशी स्लोगन बोर्ड और स्टीकर बांटे, कहा – नेक्स्ट जेन GST से खिले ग्राहकों के भी चेहरे

सीजी भास्कर, 24 सितंबर। आज सुबह से भिलाई में हो रही तेज वर्षा के दौरान विधायक रिकेश सेन ने जीएसटी में ऐतिहासिक सुधार के लागू होने पर सुपेला के लक्ष्मी नगर, उत्तर गंगोत्री और राम नगर के व्यापारियों से भेंट कर उन्हें बधाई दी। (MLA reached the market in the pouring rain)

हाथ में गुलाब का फूल और स्वदेशी उत्पाद के पाम्पलेट, पोस्टर स्टीकर लेकर पहुंचे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को पैदल बाजार में दुकान दुकान घूमते देख लोगों ने जगह जगह उनका अभिनंदन भी किया।

रिमझिम बारिश के बीच विधायक ने सभी व्यापारियों को जीएसटी रिफार्म के फायदे बताते हुए उनसे उत्पादों के कम हुए दाम की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लक्ष्मी नगर मार्केट में उपभोक्ताओं से भी बातचीत की।

जीएसटी रिफार्म को उत्तर गंगोत्री थोक एवं रेडिमेड कपड़ा व्यवसायियों ने सराहनीय कदम बताया। विधायक से पुष्प और स्वदेशी स्लोगन पोस्टर स्वीकार करते हुए नवरात्रि की उन्हें बधाई भी दी। (MLA reached the market in the pouring rain)

वेंकटेश्वर सिनेमा हाल के समीप व्यापारी संघ पदाधिकारियों को विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि –
नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने Next Gen GST के रूप में व्यापारियों और उपभोक्ताओं को ऐतिहासिक सौगात दी है। यह कदम न सिर्फ व्यापार को नई गति देगा बल्कि उपभोक्ता को भी सीधा लाभ पहुंचाएगा। पूरा देश इस निर्णय का हृदय से स्वागत कर रहा है।

श्री सेन ने जीएसटी के फायदों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की अपील करते हुए "गर्व से कहो यह स्वदेशी है" स्लोगन वाले बोर्ड भी सभी दुकानदारों को दिए।
उन्होंने अपील भी करी कि वे अपनी दुकानों पर यह बोर्ड अवश्य लगाएं।

इस दौरान भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, सुपेला मंडल अध्यक्ष दीपक भोंडेकर, वैशाली नगर मंडल अध्यक्ष शशि भगत सहित दोनों मंडल के अन्य पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
