सीजी भास्कर 28 सितंबर Bareilly Violence Congress Leader Statement: उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई हिंसा और उस पर पुलिस लाठीचार्ज अब राजनीतिक बहस का हिस्सा बन चुका है. कांग्रेस नेता उदित राज ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि कई मौलाना भाजपा से जुड़े हुए हैं और बरेली में जो कुछ भी हुआ, उसमें सत्ता पक्ष की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता.
Bareilly Violence Congress Leader Statement पर योगी सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान बेहद आपत्तिजनक है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “माहौल खराब करने वाले मौलाना की डेंटिंग पेंटिंग करनी पड़ेगी.” उदित राज के अनुसार, यह बयान इस बात का संकेत है कि सरकार निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करना चाहती, बल्कि मामले को और भड़काना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो निर्दोष लोग हैं, उन्हें भी इस कार्रवाई में फंसाया जा सकता है.
BJP और मौलानाओं की नजदीकी पर उदित राज का दावा
Bareilly Violence Congress Leader Statement में उदित राज ने कहा कि “जो दिखता है, वह असलियत नहीं होती.” उनका आरोप है कि कई मौलाना भाजपा से हाथ मिला चुके हैं और उनके लिए यह फायदेमंद है कि हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव बना रहे. उन्होंने कहा कि ‘I Love Mohammad’ का नारा उतना ही सामान्य है जितना कि ‘जय श्रीराम’ या ‘बजरंगबली की जय’.
अखिलेश यादव और ‘I Love Yogi’ पोस्टर पर प्रतिक्रिया
इस दौरान जब उनसे ‘I Love Yogi Adityanath’ बनाम ‘I Love Akhilesh Yadav’ पोस्टर विवाद पर सवाल किया गया, तो उदित राज ने कहा कि यह महज भावना व्यक्त करने का तरीका है. उन्होंने सलाह दी कि ‘I Love Mohammad’ जैसे नारे लेकर चलने वालों को भी सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि भड़काऊ माहौल में कोई भी इसका गलत फायदा उठा सकता है.
एशिया कप और केंद्र सरकार पर निशाना
Bareilly Violence Congress Leader Statement से इतर उदित राज ने क्रिकेट के बहाने केंद्र सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री खुद बयान देते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है, लेकिन फिर उसी देश के साथ भारत मैच खेलता है. उनके अनुसार, यह केंद्र सरकार का दोहरा रवैया है, जो जनता को गुमराह करता है.