सीजी भास्कर, 1 अक्टूबर। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर आने वाला है। आगामी 07 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाले प्लेसमेंट कैम्प (Job Placement Camp) में निजी क्षेत्र की कई कंपनियों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सुबह 10.30 बजे से शुरू होने वाला यह रोजगार कैम्प युवाओं को विभिन्न पदों पर नौकरी का अवसर उपलब्ध कराएगा।
इस प्लेसमेंट कैम्प (Job Placement Camp) में तीन प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी। किरोस सिक्योरिटी में कुल 550 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और हाउस कीपिंग स्टाफ शामिल हैं। इसके अलावा, निमिया हर्बल प्राइवेट लिमिटेड में 462 पद खाली हैं, जिन पर अकाउंट मैनेजर की नियुक्ति होगी। वहीं एन्सपिरा मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में 10 रिक्त पद उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर 1022 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। (Job Placement Camp)
पदों की संख्या
किरोस सिक्योरिटी – 550 पद (सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, हाउस कीपिंग स्टाफ)
निमिया हर्बल प्राइवेट लिमिटेड – 462 पद (अकाउंट मैनेजर)
एन्सपिरा मैनेजमेंट सर्विस – 10 पद
कुल – 1022 पद
वेतनमान
सभी पदों के लिए वेतनमान 14,000 रुपये से 25,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। (Job Placement Camp)
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास रखी गई है। इसके अलावा 10वीं, 12वीं, बी.कॉम., बीबीए/एमबीए (मार्केटिंग मैनेजमेंट) एवं किसी भी स्नातक डिग्रीधारी उम्मीदवार इसमें भाग ले सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाणपत्र एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और सभी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार erojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar app, facebook.com/mccdurg या रोजगार कार्यालय के सूचना पटल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।