सीजी भास्कर, 02 अक्टूबर। भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking Rule Change) को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। अगर आप भी दिवाली या छठ पूजा के लिए टिकट बुक कराने की योजना बना रहे हैं, तो ये नया नियम जानना बेहद ज़रूरी है।
नया नियम क्या है?
रेलवे ने अब जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking Rule Change) के लिए भी आधार (Aadhaar) को अनिवार्य कर दिया है।
रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट तक केवल आधार वेरीफाइड यूजर्स ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे।
अभी तक यह नियम सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू था, लेकिन अब जनरल और तत्काल दोनों पर लागू होगा।
यह नियम IRCTC वेबसाइट और ऐप पर लागू होगा।
PRS काउंटर से टिकट लेने वालों पर इसका असर नहीं पड़ेगा।
क्यों लागू किया गया नियम?
भारतीय रेलवे का कहना है कि इस नियम से टिकट बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और दलालों (agents) की धांधली पर रोक लगेगी।
थोक बुकिंग को सीमित करने के लिए यह नियम बनाया गया।
इससे कंफर्म टिकट आम यात्रियों को आसानी से मिलेगा।
रेलवे का सर्कुलर
रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक:
1 अक्टूबर से, जनरल रिजर्वेशन के पहले 15 मिनट तक केवल आधार वेरीफाइड अकाउंट्स को टिकट बुक करने की अनुमति होगी।
तत्काल टिकट बुकिंग पर यह नियम जुलाई से ही लागू है और इसके बाद से कंफर्म टिकट (Train Ticket Booking Rule Change) मिलना पहले से आसान हो गया है।