सीजी भास्कर, 03 अक्टूबर। भारत का दोपहिया (Two Wheeler Sales) बाज़ार सितंबर में जबरदस्त रफ्तार से आगे बढ़ा है। जीएसटी छूट और फेस्टिव सीजन की शुरुआत ने ग्राहकों को बड़ा मौका दिया और शोरूम में भीड़ बढ़ गई। एक ओर Hero MotoCorp ने 6.87 लाख यूनिट्स बेचकर अपनी पकड़ और मजबूत की, वहीं दूसरी ओर Honda ने 5.68 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर निर्यात के दम पर अपनी रफ्तार कायम रखी।
दोनों कंपनियों के आंकड़े बताते हैं कि घरेलू मांग से लेकर ग्लोबल मार्केट तक भारतीय टू-व्हीलर इंडस्ट्री तेज गति पकड़ रही है। दरअसल, 350 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स पर अब 28% के बजाय सिर्फ 18% जीएसटी लग रही है। इसका असर कीमतों पर पड़ा और ग्राहकों को सस्ते में स्कूटर-बाइक खरीदने का मौका मिला।
Hero MotoCorp: 6.87 लाख वाहन
सितंबर में हीरो मोटोकॉर्प ने 6,87,220 वाहनों (Two Wheeler Sales) की बिक्री की, जो साल-दर-साल आधार पर 8% अधिक रही। अगस्त की तुलना में यह उछाल लगभग 24% तक रहा। खास बात यह रही कि स्कूटर सेगमेंट ने सबसे तेज़ ग्रोथ दर्ज की और पिछले साल की तुलना में 54% से अधिक की बढ़त दिखाई। घरेलू बिक्री में कंपनी को 5% की बढ़त मिली, जबकि निर्यात लगभग दोगुना हो गया। दूसरी तिमाही में कंपनी ने 16.9 लाख यूनिट्स बेचकर 11% की वृद्धि हासिल की। इलेक्ट्रिक ब्रांड VIDA ने भी 12,700 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन दर्ज किए।
Honda: 5.68 लाख वाहन
होंडा मोटरसाइकिल (Two Wheeler Sales) एंड स्कूटर इंडिया ने सितंबर में 5,68,164 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल से 5% अधिक है। घरेलू बाज़ार में ग्रोथ 3% रही, लेकिन असली बढ़त निर्यात में दिखी, जहां 32% का उछाल आया। अगस्त की तुलना में कुल बिक्री 6% और निर्यात 16% बढ़ा। हालांकि अप्रैल–सितंबर की पहली छमाही में होंडा को कुल बिक्री में मामूली गिरावट झेलनी पड़ी।
दोनों कंपनियों का मुकाबला
Hero फिलहाल घरेलू मांग, निर्यात और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मजबूत स्थिति में है, जबकि Honda एक्सपोर्ट, प्रोडक्शन और टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रही है। इंडस्ट्री विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारों और GST सुधारों के बीच आने वाले महीनों में भारतीय टू-व्हीलर मार्केट (Two Wheeler Sales) में और तेजी देखने को मिल सकती है।