सीजी भास्कर, 04 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में नये अध्यक्ष को लेकर सरगर्मियां तेज हो चली हैं। इस बार जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आलाकमान ने कार्यकर्ताओं की रायशुमारी को अहम माना है। अब कार्यकर्ताओं की हरी झंडी मिलने के बाद ही नेता जिले का कांग्रेस अध्यक्ष बन सकेंगे। (Congress District President appointed)

आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने कांग्रेस संगठन सृजन वर्ष घोषित किया हुआ है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ में भी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए अजय कुमार लल्लू को पर्यवेक्षक के रूप में भेजा गया है।
उनके सहयोगी के रूप में अनिला भेड़िया, विक्रम मंडावी और यूडी मिंज तीन स्टेट से हैं। यह टीम करीब आठ दिन यहां रहेंगे। सभी जिलों में जाएंगे और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे।
हमारे संगठन के जिले और सभी ब्लॉकों में जाकर सभी साथियों से रायशुमारी करके अध्यक्ष की नियुक्ति की अनुशंसा यहां से भेजेंगे।
उन्होंने कहा कि पहली बार हो रहा है कि नेताओं की नहीं कार्यकर्ताओं की चलेगी और कार्यकर्ताओं से पूछकर ही नियुक्ति होगी। (Congress District President appointed)