सीजी भास्कर, 06 अक्टूबर। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (Women’s World Cup 2025) के मैच नंबर-6 में रविवार (5 अक्टूबर) को भारत का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुआ। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 88 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 43 ओवरों में 159 रनों पर सिमट गई। भारत की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने तीन विकेट चटकाए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने भी गेंदबाजी से अहम योगदान दिया।
भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान पर वूमेन्स वनडे में लगातार 12वीं जीत दर्ज की है। अब तक पाकिस्तान भारत को एक भी वनडे मैच में मात नहीं दे पाया है। मौजूदा वर्ल्ड कप (Women’s World Cup 2025) में भारत की यह लगातार दूसरी जीत रही, जिससे टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। अपने पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को डीएलएस नियम से 59 रनों से हराया था। अब भारतीय टीम 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी।
Women’s World Cup 2025 कप्तान फातिमा ने केवल 2 रन बनाए
टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। उसने 6 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। मुनीबा अली रन आउट हुईं और इसके बाद आलिया रियाज और सदफ शमास भी जल्दी ही आउट हो गईं। 26 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद सिदरा अमीन और नतालिया परवेज ने चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। लेकिन क्रांति गौड़ ने नतालिया को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया। कप्तान फातिमा सना भी केवल 2 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं।
सिदरा अमीन ने पाकिस्तान की ओर से सबसे अच्छी पारी खेली। उन्होंने 106 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था। यह भारत के खिलाफ पाकिस्तान की किसी महिला बल्लेबाज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। लेकिन उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान की उम्मीदें खत्म हो गईं और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम (Women’s World Cup 2025) ने जीत पर अपनी पकड़ मजबूत रखी।
भारत की पारी की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 247 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने 48 रनों की साझेदारी की। स्मृति 23 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि प्रतीका 31 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर बड़ी पारी नहीं खेल सकीं और 19 रन पर आउट हो गईं।
Women’s World Cup 2025 डायना बेग ने 4 विकेट लिए
इसके बाद हरलीन देयोल और जेमिमा रोड्रिग्स ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। हरलीन ने 46 रन बनाए, जबकि जेमिमा ने 32 रनों की पारी खेली। अंत में दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा की उपयोगी पारियों ने टीम को संभाला। आखिरी ओवरों में ऋषा घोष ने मात्र 20 गेंदों पर नाबाद 35 रन ठोक दिए। पाकिस्तान की ओर से डायना बेग ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।