सीजी भास्कर, 06 अक्टूबर। 5 अक्टूबर (रविवार) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के तहत रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज मुनीबा अली के आउट होने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दीप्ति शर्मा के सीधे थ्रो पर मुनीबा रन आउट हुईं और इस फैसले को लेकर मैदान पर बवाल मच गया। (ICC rule book)
पूरा वाकया पाकिस्तानी पारी के चौथे ओवर में हुआ। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ की आखिरी गेंद मुनीबा अली के पैड पर लगी। भारतीय खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष को भी लगा कि गेंद लेग स्टंप से बाहर पिच हुई थी, इसलिए भारत ने रिव्यू नहीं लिया। इसी बीच दीप्ति शर्मा ने गेंद उठाकर विकेटकीपर छोर पर सीधा थ्रो मारा। उस वक्त मुनीबा क्रीज से थोड़ा बाहर थीं। उन्होंने एक बार बल्ला क्रीज में रखा था, लेकिन जब बेल्स गिरीं तो उनका बल्ला जमीन से ऊपर था। पहले तो थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया, लेकिन रिप्ले दोबारा देखने के बाद आउट का फैसला सुनाया गया। यह पूरा घटनाक्रम ICC rule book के नियमों पर आधारित था।
क्या कहता है ICC का नियम : ICC rule book
दरअसल तीसरे अंपायर का फैसला पूरी तरह नियमसंगत था। आईसीसी की नियमावली (ICC rule book) के अनुसार जब तक गेंद प्ले में है, बल्लेबाज को क्रीज के अंदर बने रहना चाहिए। अगर बल्लेबाज दौड़ते हुए एक बार क्रीज में पहुंच गया और उसका बल्ला या पैर जमीन को टच कर गया तो उसे नॉट आउट माना जाएगा। लेकिन मुनीबा उस समय रन नहीं दौड़ रही थीं। ऐसे में जब थ्रो लगा और बेल्स गिरीं, तब उनका बल्ला हवा में और पैर क्रीज से बाहर थे। लिहाज़ा उन्हें आउट करार देना सही था।
नियम 30.1 के मुताबिक, अगर बल्लेबाज का कोई हिस्सा या बल्ला पॉपिंग क्रीज के पीछे जमीन को नहीं छू रहा हो, तो उसे क्रीज से बाहर माना जाएगा। वहीं नियम 30.1.2 (ICC rule book) यह कहता है कि अगर कोई बल्लेबाज दौड़ते या डाइव लगाते हुए क्रीज में प्रवेश कर चुका है और उसने एक बार बल्ला या शरीर जमीन से टच कर लिया है, तो थोड़ी देर के लिए बैट या पैर हवा में रहने पर भी उसे क्रीज के अंदर माना जाएगा।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नियम की जानकारी नहीं
ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस नियम (ICC rule book) की पूरी जानकारी नहीं थी। रन आउट के बाद कप्तान फातिमा सना को चौथे अंपायर से बहस करते देखा गया। वहीं मुनीबा अली बेहद निराश नज़र आईं। दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ियों ने इस आउट पर खुशी मनाई। बाद में रिप्ले में यह भी सामने आया कि अगर भारत ने उस गेंद पर रिव्यू लिया होता, तो मुनीबा एलबीडब्ल्यू आउट हो सकती थीं।
JOIN OUR NEWS CHANNEL WHATSAPP GROUP :