सीजी भास्कर, 6 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 9 अक्टूबर 2025 को निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा लाईवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदाबाजार में प्लेसमेंट कैम्प (Job placement camp) आयोजित किया जाएगा। यह कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
निजी कंपनियों की ओर से रोजगार के अवसर
प्लेसमेंट कैम्प (Job placement camp) में विभिन्न कंपनियां युवाओं को रोजगार देने पहुंचेंगी। इसमें इन्फिनिटी सर्विस रायपुर द्वारा फिल्ड ऑफिसर के 2 पद रखे गए हैं। योग्यता बारहवीं पास से अधिक, अनुभव 1 वर्ष और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष होगी। वेतन 13 हजार रुपए और कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा।
अलर्ट सिक्यूरिटी रायपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 25 पद, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 5, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के 5, एजेंट के 25 और वकिंग सहयोगी के 10 पद रखे गए हैं। इसमें आठवीं से स्नातकोत्तर तक की योग्यता मान्य होगी। अनुभव 0 से 2 वर्ष और आयु सीमा 20 से 50 वर्ष रखी गई है। वेतन 10 हजार से 20 हजार रुपए पदानुसार दिया जाएगा। कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग और अन्य स्थान होंगे।
(Job placement camp) तकनीकी और अन्य पदों पर भर्ती
फाइन्ड दक्ष भिलाई-दुर्ग द्वारा कई तकनीकी और प्रशासनिक पद रखे गए हैं। इनमें इलेक्ट्रीशियन के 5, इंजीनियर के 9, फिटर के 9, डीएम प्लांट ऑपरेटर के 3, सर्विस एडवाइजर के 4, कार टेक्निशियन के 3, बॉडीशॉप एडवाइजर के 3, कार पेंटर एवं डेंटर के 6, सीआईसी एग्जीक्यूटिव के 20, स्टोर कीपर के 3, एकाउंटेंट के 2, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3, कंप्यूटर ऑपरेटर के 3, ऑफिस बॉय के 15 और सीए के 2 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आठवीं, दसवीं से स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, डीसीए/पीजीडीसीए या सीए योग्यताएं मान्य होंगी। अनुभव 0 से 5 वर्ष और आयु सीमा 20 से 40 वर्ष रहेगी। वेतन 12 हजार से 70 हजार रुपए पदानुसार दिया जाएगा। कार्यक्षेत्र सिलतरा, रायपुर, कवर्धा, बेमेतरा, दुर्ग, राजनंदगांव, कुम्हारी, भिलाई, रायगढ़, बिलासपुर और जगदलपुर होगा।
प्रमाण पत्र और जरूरी दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य
इच्छुक आवेदक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उपस्थित हों। जिला रोजगार कार्यालय ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प (Job placement camp) में उम्मीदवार स्वयं की व्यवस्था से भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय या दूरभाष नंबर 07727299443 पर संपर्क किया जा सकता है।