सीजी भास्कर, 10 अक्टूबर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026 Auction Date) की नीलामी की तारीख लगभग तय हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी सीजन का IPL Auction 2026 13 से 15 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी फ्रेंचाइज़ी अधिकारियों ने बीसीसीआई के साथ हुई चर्चा के बाद साझा की है। हालांकि अभी तक IPL गवर्निंग काउंसिल की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
‘क्रिकबज़’ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑक्शन कहां होगा क्या यह एक बार फिर विदेशी धरती पर (IPL 2026 Auction Date) आयोजित किया जाएगा या भारत में — इस पर फैसला अभी लंबित है। पिछले दो सीजन में नीलामी विदेश में हुई थी; 2023 में दुबई में और 2024 में जेद्दा (सऊदी अरब) में। सूत्रों का कहना है कि इस बार मिनी ऑक्शन भारत में भी हो सकता है, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय अभी बाकी है।
बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइज़ियों को 15 नवंबर तक उन खिलाड़ियों की सूची (IPL 2026 Auction Date) जमा करने का निर्देश दिया है जिन्हें वे रिटेन या रिलीज करना चाहती हैं। यह “रिटेंशन डेडलाइन” इस बार बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि टीमों की रणनीति और बैलेंस इसी पर निर्भर करेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, बड़े बदलाव की संभावना फिलहाल कम है, सिवाय चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के — जो पिछले सीजन में पॉइंट्स टेबल के निचले पायदान पर रहीं।
CSK से कौन होंगे रिलीज
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स की रिलीज लिस्ट में दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और डेवोन कॉनवे जैसे नाम शामिल हो सकते हैं। पांच बार की चैंपियन CSK के पास आर. अश्विन के IPL से रिटायर होने के बाद पहले ही ₹9.75 करोड़ का अतिरिक्त बजट जुड़ चुका है।
RR से कौन होंगे रिलीज
वहीं राजस्थान रॉयल्स (IPL 2026 Auction Date) की संभावित रिलीज लिस्ट में संजू सैमसन का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है, यदि फ्रेंचाइज़ी उन्हें किसी अन्य टीम के साथ ट्रेड करने में असफल रहती है। साथ ही वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा को लेकर भी चर्चा जारी है, लेकिन हेड कोच कुमार संगकारा की वापसी के बाद इस योजना में बदलाव संभव है।
नई टीमों में जाएंगे स्टार खिलाड़ी
मिचेल स्टार्क, टी. नटराजन, मयंक यादव, डेविड मिलर, आकाश दीप और वेंकटेश अय्यर जैसे कई खिलाड़ी नई फ्रेंचाइज़ियों की तलाश में हो सकते हैं। फ्रेंचाइज़ी चर्चाओं के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन नीलामी में सबसे ज्यादा डिमांड वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने पिछली नीलामी चोट के कारण मिस की थी, लेकिन इस बार उन्हें बड़ी बोली मिलने की उम्मीद है।
आईपीएल 2026 (IPL 2026 Auction Date) नीलामी क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस साल की सबसे बड़ी खबर बनने जा रही है — जहां करोड़ों की बोली, नई रणनीतियां और खिलाड़ियों के करियर का भविष्य तय होगा।
