लखनऊ: केजीएमयू (KGMU Wrong IV Incident) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नर्स की लापरवाही के कारण 60 वर्षीय महिला मरीज के हाथ में गंभीर संक्रमण फैल गया। आरोप है कि नर्स ने गुस्से में गलत वीगो (IV line) लगा दी, जिससे महिला का हाथ सूजकर काला पड़ गया और अब डॉक्टरों को आशंका है कि अगर संक्रमण बढ़ा तो हाथ काटने तक की नौबत आ सकती है।
KGMU Wrong IV Incident: मरीज की हालत और घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, केसरी देवी, उम्र 60 साल, पिछले एक महीने से केजीएमयू के हड्डी रोग विभाग में भर्ती हैं। परिजन ने कई बार नर्स से सही जगह वीगो लगाने की रिक्वेस्ट की, लेकिन नर्स ने देरी की और गुस्से में गलत नस में वीगो लगा दिया। कुछ ही समय बाद मरीज के हाथ में सूजन और दर्द शुरू हो गया, लेकिन नर्स ने शिकायत के बावजूद ध्यान नहीं दिया।
नई नर्स ने दी चेतावनी
जब ड्यूटी बदली, तो नई नर्स ने जांच में बताया कि वीगो गलत नस में लगाया गया था। इस वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है और हाथ का रंग पूरी तरह काला पड़ चुका है। डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए तुरंत उचित कदम उठाना जरूरी है, नहीं तो हाथ कटने की स्थिति बन सकती है।
KGMU Wrong IV Incident: अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया
केजीएमयू प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति गठित कर दी है। प्रवक्ता प्रो. के.के. सिंह ने कहा, “गलत वीगो लगाने से मरीज के हाथ में गंभीर समस्या आई है। जांच पूरी होने पर दोषी नर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” इस घटना ने अस्पताल की कार्यप्रणाली और मरीज सुरक्षा की गंभीर चिंताओं को उजागर किया है।