सीजी भास्कर, 14 अक्टूबर। राज्य में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर मुख्य सचिव विकासशील ने आज मंत्रालय महानदी भवन (Chief Secretary Meeting) में सभी विभागीय सचिवों की बैठक ली। बैठक में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना समेत विभिन्न विभागों की प्रगति पर चर्चा की गई।
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्यहित में सभी विभाग अपने एक्शन प्लान को तेज़ी से लागू करें और निर्माण कार्यों (Chief Secretary Meeting) को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा करें। उन्होंने सड़क, बिजली, पेयजल और स्वास्थ्य विभागों को सटीक मापन और प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
उन्होंने हाल ही में सम्पन्न कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों को प्राथमिकता से लागू करने को कहा। बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार ने पीएम गति शक्ति मिशन के अंतर्गत परियोजनाओं और जेम पोर्टल पर सरकारी खरीदी की स्थिति पर जानकारी दी (Chief Secretary Meeting)।
जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त रवि मित्तल ने शासन की जनकल्याण योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, वन विभाग की अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा, आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रमुख सचिव निहारिका बारिक समेत सभी सचिव उपस्थित रहे।