सीजी भास्कर, 18 अगस्त। झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले राज्य में बड़ा सियासी उलटफेर होने के संकेत मिल रहे है। चल रही सियासी अटकलों के बीच पूर्व सीएम चंपई सोरेन दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। उनके साथ 6 और विधायक दिल्ली रवाना होने की खबर है। सोरेन बीजेपी के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं।
माना जा रहा है कि सोरेन आज ही अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। चंपई सोरेन के साथ जिन विधायकों के बीजेपी में जाने की अटकलें है, उनमें समीर मोहंती, लोबिन हेमब्रोम, रामदास सोरेन, दशरथ गगराई और चमरा लिंडा के नाम शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक जेएमएम नेतृत्व अपने इन विधायको से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, ताकि इन्हें रोका जा सके।सूत्रों के मुताबिक चंपई सोरेन कल रात कलकत्ता में रुके थे। वहां वे एक बीजेपी नेता से मुलाकात करने के बाद असम रवाना हो गए। असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा बीजेपी के झारखंड प्रभारी हैं।
आपको बता दें ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद चंपई सोरेन को झारखंड का सीएम बनाया था लेकिन हेमंत सोरेन के जेल से वापस आने के बाद उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद से ही वे लगातार नाराज चल रहे थे।
आपको बता दें चंपई सोरने की गिनती झारखंड के सीनियर नेताओं में होती है। वे 7 बार के विधायक हैं। साल 2005 से वे लगातार सरायकेला विधानसभा से विधायक हैं। वे पहली बार साल 1991 में सरायकेला सीट से विधायक चुने गए थे।