सीजी भास्कर, 17 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB Raid Chhattisgarh) की टीम ने शुक्रवार को एक और बड़ी सफलता हासिल की। डभरा ब्लॉक के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. राजेन्द्र कुमार पटेल को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीएमओ राजेन्द्र पटेल ने अपने ही कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 उमेश कुमार चंद्र से यात्रा भत्ता 81,000 रुपये पास करने के बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इससे परेशान होकर लिपिक उमेश कुमार ने एसीबी बिलासपुर यूनिट (ACB Raid Chhattisgarh) में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और शुक्रवार दोपहर बीएमओ को उनके कार्यालय में रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
टीम ने मौके से रकम बरामद की और बीएमओ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी अधिकारी कई महीनों से कर्मचारियों से फाइल पास कराने और बिल मंजूरी के नाम पर रुपये वसूल रहा था। एसीबी की टीम ने कार्यालय से कुछ दस्तावेज और रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं।
एसीबी अधिकारियों (ACB Raid Chhattisgarh) ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामलों में अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत लेने या मांगने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बीएमओ राजेन्द्र पटेल को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।
यह मामला प्रदेश में सरकारी दफ्तरों में फैलते भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की सख्त नीति का ताजा उदाहरण है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कोई अधिकारी रिश्वत की मांग करता है, तो वे तुरंत 0771-2430792 या टोल फ्री नंबर 1800-233-6763 पर सूचना दें।