सीजी भास्कर, 20 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के प्रमुख बाजारों में धनतेरस पर सोना-चांदी और ऑटोमोबाइल की बिक्री में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। (Diwali Business Explosion)
व्यापारियों के अनुसार, इस उपलक्ष्य में दोनों ही क्षेत्रों का कारोबार 2000 करोड़ रुपये की सीमा पार कर गया है।

तेज बिक्री का कारण
त्योहार का समय होने और उपहार-खरीद की प्रवृत्ति के चलते बाजार में जमकर खरीदारी देखने को मिली।
बढ़ती कीमतों के बावजूद निवेश-उन्मुख खरीदार सोने-चांदी में रूचि बनाए रहे और ऑटो डीलरशिप्स में भी डिलीवरी एवं बुकिंग में तेजी आई।
ऑटो क्षेत्र में नए मॉडल, डीलर-ऑफर और शुभ मुहूर्त में वाहन लेने की मांग ने बिक्री को और बढ़ावा दिया।
कारोबारी माहौल और संकेत : Diwali Business Explosion
उद्योग-विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की बिक्री संकेत देती है कि उपभोक्ता आत्मविश्वास में हैं और त्योहारी समय में खर्च करने को तैयार हैं।
सोना-चांदी की बिक्री में मूल्यवृद्धि के कारण मात्रा में कमी के बावजूद कुल लेनदेन राशि में वृद्धि देखने को मिली।
ऑटोमोबाइल कंपनियों तथा डीलरों ने बताया कि इस साल डिलीवरी और बुकिंग दोनों ही पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहीं।