सीजी भास्कर, 20 अक्टूबर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं (Government Jobs 2025) के लिए शानदार अवसर आया है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने देशभर में अप्रेंटिस पदों पर 2,623 वैकेंसी निकाली हैं। उम्मीदवार ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती बिना लिखित परीक्षा के इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी।
(Government Jobs 2025) योग्यता और पात्रता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा ट्रेड की डिग्री या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में प्रशिक्षण या अनुभव है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष रखी गई है। वहीं एससी/एसटी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 29 वर्ष, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए 27 वर्ष और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 34 वर्ष तय की गई है।
बिना परीक्षा इंटरव्यू के आधार पर
इस भर्ती (Government Jobs 2025) के तहत उम्मीदवारों का चयन (ONGC Recruitment 2025) इंटरव्यू और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान तय मानदेय और सुविधाएं दी जाएंगी। ओएनजीसी की यह भर्ती उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि इसमें किसी लिखित परीक्षा की आवश्यकता नहीं होगी।
भर्ती पदों की विस्तृत जानकारी
ओएनजीसी अप्रेंटिसशिप 2025 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें शामिल हैं, लाइब्रेरी असिस्टेंट, अग्नि सुरक्षा तकनीशियन, लैब केमिस्ट/विश्लेषक (पेट्रोलियम उत्पाद), लेखा कार्यकारी, कंप्यूटर विज्ञान कार्यकारी, मानव संसाधन कार्यकारी, सीओपीए (कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट), इलेक्ट्रीशियन, फिटर, ड्राफ्ट्समैन (सिविल), और इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के पद। ये पद देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में भरे जाएंगे, जिसमें पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी सेक्टर की इकाइयां शामिल हैं।
ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी
उम्मीदवार आवेदन के लिए nats.education.gov.in या apprenticeshipindia.gov.in
वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर “भर्ती (Recruitment)” सेक्शन में जाकर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज़, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें।
श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें।
SSC GD रिजल्ट भी जारी
वहीं, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कॉन्स्टेबल GD PET परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से देशभर में 53,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति होगी। उम्मीदवार अपने परिणाम आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in
पर देख सकते हैं।
युवाओं के लिए बड़ा अवसर
ONGC की यह भर्ती न केवल बेरोजगार युवाओं के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा मौका भी है। कंपनी ने कहा है कि चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान उच्च तकनीकी माहौल में काम करने का अवसर मिलेगा, जो उनके भविष्य के रोजगार अवसरों को भी मजबूत करेगा।