सीजी भास्कर 23 अक्टूबर। पुलिस ने बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स का एनकाउंटर कर दिया है। इन अपराधियों में सिग्मा एंड कंपनी गैंग का सरगना कुख्यात रंजन पाठक भी शामिल था। (Encounter of Bihar gangsters)
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की टीम ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार में सक्रिय यह गैंग दिल्ली में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था।
क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की टीम ने बुधवार देर रात रोहिणी सेक्टर-28 इलाके में घेराबंदी की। रात करीब 2:20 बजे पुलिस ने संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. दोनों ओर से करीब 15 मिनट तक जबरदस्त गोलीबारी हुई। फायरिंग के दौरान चारों बदमाशों को गोली लगी। उन्हें तुरंत रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (बीएसए) ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एनकाउंटर स्थल से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और एक लग्जरी कार बरामद की गई है। जिन अपराधियों का एनकाउंटर हुआ है, उनमें रंजन पाठक भी है। उसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। यही गैंग का सरगना था। ये बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था।
रंजन पर हत्या, लूट और रंगदारी के कई मामले दर्ज थे। दूसरा अपराधी बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। इसकी भी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है।
मनीष पाठक करता था प्लानिंग : Encounter of Bihar gangsters
इसके अलावा गैंग में शामिल अपराधी मनीष पाठक का भी एनकाउंटर हुआ है। इसकी उम्र 33 वर्ष बताई जा रही है। ये रंजन का रिश्तेदार है।
वारदात को कैसे अंजाम देना है, यही पूरी प्लानिंग करता था। साथ ही पैसों से भी गैंग को सपोर्ट करता था।
पुलिस ने अमन ठाकुर (21 वर्ष) का भी एनकाउंटर किया है। ये हाल ही में गैंग से जुड़ा था। सुपारी लेकर वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सिग्मा एंड कंपनी नामक यह गिरोह बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में सक्रिय था।
यह गिरोह हत्या, रंगदारी, फिरौती और हथियारों की तस्करी में लिप्त था। पिछले कुछ महीनों से यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में ठिकाना बदल-बदल कर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि –
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम और बिहार पुलिस ने रोहिणी में सुबह करीब 2:20 बजे एक मुठभेड़ के दौरान बिहार के कुख्यात रंजन पाठक गिरोह के चार सदस्यों का एनकाउंटर कर दिया है। घटनास्थल पर फोरेंसिक की टीम भी पहुंची है।