सीजी भास्कर, 3 नवंबर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur Air Show 2025) इस बार अपने राज्योत्सव के रजत जयंती समारोह में देशभक्ति और रोमांच से सराबोर होने जा रही है। पहली बार राजधानी के आसमान में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम और आकाशगंगा पैराट्रूपर टीम अपना शानदार प्रदर्शन करने वाली हैं। यह ऐतिहासिक एयर शो 5 नवंबर को नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर आयोजित होगा जहां हजारों लोग आसमान में तिरंगे की लहर और फाइटर जेट्स की गर्जना के बीच देशभक्ति का अद्भुत नजारा देख सकेंगे।
कार्यक्रम सुबह 10 बजे से राज्योत्सव के अलंकरण समारोह से पहले शुरू होगा। इसकी तैयारी के लिए पैराट्रूपर ट्रेनिंग स्कूल, आगरा से प्रशिक्षक रविवार को रायपुर पहुंचे और शो स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने फ्री फॉल जंप के लिए तय जगह और तकनीकी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन राज्योत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
9 जेट्स का अद्भुत प्रदर्शन, गर्जना से गूंजेगा आसमान
वायुसेना अधिकारियों के अनुसार सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के नौ फाइटर जेट्स 40 मिनट तक लगातार आसमान में रोमांचक करतब दिखाएंगे। टीम “बॉम्ब बर्स्ट”, “हार्ट-इन-द-स्काइ” और “एरोहेड” जैसे जटिल फार्मेशन बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध (Raipur Air Show 2025) कर देगी। लाल-सफेद रंगों में रंगे हॉक एयरक्राफ्ट्स जब एक साथ आकाश में उड़ान भरेंगे, तो पूरा नवा रायपुर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो जाएगा। यह पहला मौका होगा जब छत्तीसगढ़ के लोग सूर्य किरण टीम की यह शानदार प्रस्तुति इतने करीब से देखेंगे।
10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाएंगे आकाशगंगा के जाबांज
एयर शो की सबसे रोमांचक झलक होगी भारतीय वायुसेना की आकाशगंगा पैराट्रूपर टीम का प्रदर्शन। विशेष कमांडो 10,000 फीट की ऊंचाई से फ्री फॉल जंप करेंगे — यानी विमान से बिना पैराशूट खोले नीचे उतरना, और फिर तय ऊंचाई पर पैराशूट खोलना। यह वही हाई-ऑल्टिट्यूड मिलिट्री तकनीक है जिसका इस्तेमाल दुनिया की स्पेशल फोर्सेज गुप्त अभियानों में करती हैं। इतिहास बताता है कि फ्री फॉल तकनीक की शुरुआत द्वितीय विश्व युद्ध के बाद हुई थी, और 1950-60 के दशक (Raipur Air Show 2025) में अमेरिका और रूस की सेनाओं ने इसे विकसित किया था। आज भारतीय वायुसेना के पैराट्रूपर्स इस तकनीक में विश्वस्तरीय दक्षता रखते हैं।
देशभक्ति और गौरव से भरा होगा आसमान
राज्योत्सव के इस विशेष आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय वायुसेना की वीरता, अनुशासन और तकनीकी श्रेष्ठता से परिचित कराना है। सूर्य किरण और आकाशगंगा टीम का यह संयुक्त प्रदर्शन न केवल एक रोमांचक दृश्य प्रस्तुत करेगा, बल्कि यह हर दर्शक के भीतर गौरव, सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना को नई ऊंचाई देगा। 5 नवंबर को नवा रायपुर का आसमान सचमुच भारत की उड़ान और शौर्य की प्रतीक तस्वीर बनने जा रहा है।
