सीजी भास्कर, 4 नवंबर। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो ने युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ने के लिए एक बड़ी पहल की है। कंपनी ने गूगल के साथ साझेदारी करते हुए 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग के ग्राहकों के लिए (Jio Google AI Access Offer) लॉन्च किया है। इस योजना के तहत युवा उपभोक्ताओं को अगले 18 महीनों तक गूगल एआई प्रो का मुफ्त एक्सेस दिया जाएगा।
जियो और गूगल के बीच हुए इस समझौते के तहत, ग्राहकों को गूगल की प्रीमियम सुविधाओं में से कई फीचर्स बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होंगे। इसमें दो टेराबाइट (2TB) की क्लाउड स्टोरेज, गूगल जेमिनी 2.5 प्रो का एक्सेस, और कई अन्य एआई-आधारित टूल शामिल हैं। इनमें नैनो बनाना एक एआई फोटो जेनरेटर और एडिटर, तथा नोटबुक एलएम जो दस्तावेज़ों को कम समय में समझने और संक्षिप्त करने में मदद करता है, भी शामिल हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल हर भारतीय तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पहुंच बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि (Jio Google AI Access Offer) न केवल तकनीक के लोकतांत्रिकरण का उदाहरण है, बल्कि यह छोटे और बड़े दोनों स्तर के उद्यमियों के लिए बराबरी का अवसर तैयार करेगा। अंबानी ने कहा कि एआई का इस्तेमाल अब सिर्फ एक तकनीकी सुविधा नहीं बल्कि प्रतिस्पर्धा में बने रहने का आधार बनता जा रहा है, और जियो इस बदलाव में युवाओं को सबसे आगे लाना चाहता है।
जियो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह सुविधा केवल उन ग्राहकों को दी जाएगी, जिन्होंने कंपनी का 5जी अनलिमिटेड प्लान लिया हुआ है। इस एक्सक्लूसिव एआई एक्सेस का उद्देश्य देश के हर उपभोक्ता, संस्था और डेवलपर को एआई इकोसिस्टम से जोड़ना है। कंपनी का कहना है कि यह ऑफर देश के युवाओं को न सिर्फ डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगा बल्कि उन्हें आने वाले एआई-आधारित भविष्य के लिए तैयार भी करेगा।
टेलीकॉम इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि इस ऑफर से भारत के युवा वर्ग में गूगल एआई की पकड़ और मजबूत होगी। गूगल की जेमिनी 2.5 प्रो जैसी प्रीमियम सेवाओं का मुफ्त एक्सेस, जियो के 5जी नेटवर्क के साथ मिलकर उपयोगकर्ताओं को अभूतपूर्व डिजिटल अनुभव देगा। जियो का यह कदम भारत को एआई तकनीक के बड़े उपभोक्ता बाजार के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभा सकता है।
