सीजी भास्कर, 04 नवंबर। छत्तीसगढ़ अब केवल खनिज या कृषि राज्य नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का उभरता हुआ पावर सेंटर (Chhattisgarh Tech Start 2025) बन रहा है। नया रायपुर स्थित मेफेयर होटल में आयोजित “छत्तीसगढ़ टेक स्टार्ट 2025” कार्यक्रम ने राज्य में तकनीकी क्रांति के नए अध्याय की शुरुआत कर दी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा, “यह आयोजन हमारे युवाओं की कल्पनाशीलता और राज्य के नवाचार सामर्थ्य को एक मंच पर लाने का प्रतीक है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन 2047 से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ विजन डॉक्यूमेंट (Chhattisgarh Tech Start 2025) तैयार किया है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स देश की आर्थिक ऊर्जा का नया स्रोत हैं और अब छत्तीसगढ़ इस क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा कठिन परिस्थितियों में भी अपनी प्रतिभा और मेहनत से कमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा आकांक्षा सत्यवंशी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथैरेपिस्ट बनकर राज्य का नाम रोशन किया, वहीं स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल ने नया रायपुर एयर शो में फाइटर जेट उड़ाकर छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में 350 से अधिक सुधार कर राज्य को निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक गंतव्य बनाया है। औद्योगिक क्षेत्र के साथ आईटी और आईटीईएस सेक्टर में भी तीव्र प्रगति हो रही है।
आइडियाथॉन 2025: युवाओं के नवाचार को मिली नई पहचान
मुख्यमंत्री साय ने आइडियाथॉन 2025 के विजेताओं को सम्मानित किया और कहा कि “युवा नवाचारकर्ताओं के विचार ही तकनीकी भविष्य को आकार देंगे।” इस प्रतियोगिता में राज्यभर से 1800 से अधिक स्टार्टअप आइडियाज आए थे, जिनमें ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों के युवाओं ने भी हिस्सा लिया।
प्रथम पुरस्कार आदर्श वर्मा को दिव्यांगजनों के लिए स्मार्ट बैंड, द्वितीय पुरस्कार जागृति एवं नरेंद्र शर्मा को ‘अटल कवच ट्री गार्ड’और तृतीय पुरस्कार अथर्व दुबे को स्मार्ट सुरक्षा हेलमेट के आइडिया के लिए मिला। मुख्यमंत्री ने एनआईटी रायपुर, रुंगटा बिजनेस इनक्यूबेटर और आईजीकेवीआर को उत्कृष्ट इनक्यूबेशन कार्य के लिए सम्मानित किया।
पार्टनरशिप एक्सचेंज और निवेश की नई दिशा
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने माइटी स्टार्टअप हब, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन, वाधवानी फाउंडेशन, नैस्कॉम फाउंडेशन, कार्व स्टार्टअप लैब और स्टार्टअप मिडिल ईस्ट के साथ पार्टनरशिप एक्सचेंज हेतु समझौता पत्र वितरित किए। यह साझेदारी राज्य के स्टार्टअप ईकोसिस्टम को वैश्विक स्तर पर मजबूती देगी। मुख्य सचिव विकास शील ने बताया कि नई औद्योगिक नीति 2024 का लक्ष्य नवाचार, निवेश और रोजगार सृजन के जरिए विजन 2047 (Chhattisgarh Tech Start 2025) को साकार करना है।
एआई इनोवेशन की झलक और युवाओं का उत्साह
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एआई (Artificial Intelligence) आधारित स्टार्टअप स्टॉलों का निरीक्षण किया। युवाओं ने अपने ऐप्स, रोबोटिक सिस्टम, स्मार्ट डिवाइसेस और एग्रीटेक इनोवेशन का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “छत्तीसगढ़ के युवा दुनिया को तकनीक के माध्यम से नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अब तक राज्य को ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। आने वाले समय में एआई डेटा सेंटर पार्क और सेमीकंडक्टर प्लांट जैसी परियोजनाएं छत्तीसगढ़ को टेक्नोलॉजी हब बनाएंगी। कार्यक्रम में मुख्य सचिव विकास शील, निवेश आयुक्त ऋतु सैन, डीजी एसटीपीआई अरविंद कुमार, सचिव रजत कुमार, और बड़ी संख्या में स्टार्टअप फाउंडर्स, उद्योगपति व युवा उद्यमी उपस्थित थे।
