सीजी भास्कर, 04 नवंबर। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अंबिकापुर से एक सुनहरा मौका सामने आया है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (Government ITI) अंबिकापुर में आगामी 7 नवम्बर 2025 को Genus Energizing Live कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप में टेक्नीशियन (Technician) और सुपरवाइजर (Supervisor) के लगभग 100 पदों पर भर्ती की जाएगी।
संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट में चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 15,000 रुपये CTC के साथ ट्रेवल अलाउंस (TA) भी दिया जाएगा। यह अवसर उन युवाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जिन्होंने किसी भी टेक्निकल ट्रेड से आईटीआई (ITI) की पढ़ाई पूरी की है और अब उद्योग क्षेत्र में करियर की शुरुआत करना चाहते हैं।
कैंपस प्लेसमेंट 7 नवम्बर की सुबह 11 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, अंबिकापुर परिसर में आयोजित होगा। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को समय पर पहुंचकर अपना बायोडाटा, प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना आवश्यक है।
संस्थान ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है, ताकि उन्हें राज्य या देश के अन्य हिस्सों में जाने की आवश्यकता न पड़े। Genus Energizing Live कंपनी बिजली और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में कार्यरत एक प्रतिष्ठित उद्योग समूह है, जो प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने के लिए देशभर में आईटीआई संस्थानों के साथ प्लेसमेंट कैंप आयोजित करती है।
