सीजी भास्कर, 22 अगस्त। शेयर ट्रेडिंग टिप्स सीखने के फेर में साकेत कॉलोनी दुर्ग का युवक करीब 15 लख रुपए की ठगी का शिकार हो गया। फिलहाल युवक की रिपोर्ट पर से मोहन नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
आपको बता दें कि प्रार्थी सौरभ स्वर्णकार सकेत स्वर्गीय जी पी स्वर्णकार 35 वर्ष कलोनी दुर्ग ऑनलाइन विज्ञापन देखने के बाद शेयर ट्रेडिंग की जानकारी लेने का प्रयास किया था। तब उसे टेलीग्राम एप के जरिए संपर्क किया गया। एक लिंक के द्वारा 19 दिसंबर 2023 को एक App Download Aditya Birla company limited को करवा कर KYC के लिए Adhar एवं PAN Card की Photo भी upload करवाया गया। इसके बाद Institutional Trading Account Open हो गया। उनके द्वारा सौरभ स्वर्णकार को Whatsapp Group में भी जोड़ा गया। इसी group के माध्यम से कौन से शेयर खरीदी बिक्री की जानकारी दी जाने लगी। Share खरीदने के लिये जो पैसे लगने थे, उसे App जो Download कराया गया था, उसमें Recharge के माध्यम से रुपए का भुगतान करना होता था। रिचार्ज करने के लिये टेलिग्राम चैनल मे कस्टमर सर्विस के नाम से एक चैनल बनाया गया। जहाँ रिचार्ज की राशि पूछी जाती थी, फिर वो एक खाता कमांक (Account details) में रुपए ट्रांसफर करना होता था। रिचार्ज होने पर वह राशी उनके App में दिखाई पड़ती थी। हर रिचार्ज के समय अलग-अलग खाते (Account details) बताये गये। रोज सुबह Share का नाम व profit % भी बताया जाता था। यह सब कुछ Real Market की तरह एक DMAT Account की तरह चल रहा था। सौरभ द्वारा खरीदे एवं बेचे गये Share, एवं Profit % सभी कुछ उनके द्वारा Download कराये गये App में Account में दिखाई पड़ता था। इस कम में 19 जनवरी 2024 को एक IPO Launch हुआ (Addictive learning Technology) सौरभ को Apply करने को कहा गया। profit % अच्छे होने का chance बताया और 100 lots के लिए Apply करने को कहा। Listing के दिन उनके App के द्वारा सौरभ को 100 Lot Allocate हो गये ऐसा दिखाकर सौरव पर दबाव बनाकर एक मुश्त 13 Lakh रूपये उनके बताये खाते में RTGS कराया गया। सौरभ को जमा राशि उनके App में दिखाई दे रही थी। मगर कुछ दिनों बाद वह अपने आप change हो गई। कुछ पूछने पर कुछ सही सा Reply नही आया। सौरभ स्वर्णकार को ठगी का एहसास होने पर मोहन नगर थाने में शिकायत की। उसके साथ कुल 14 लाख 65 हजार रुपए की ठगी हुई है । सौरभ की शिकायत पर से मोहन नगर पुलिस के द्वारा धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।