सीजी भास्कर, 06 अक्टूबर। कोंडागांव जिले के भरंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बिजली डेम (Binjli Dam Drowning Accident) में मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय कुमुद सोनानी, पिता शंकर सोनानी, निवासी डीएमकेओ कॉलोनी कोंडागांव (वर्तमान पता नयापारा नारायणपुर) के रूप में की गई है। वह अपने कुछ साथियों के साथ डेम घूमने गया था।
जानकारी के मुताबिक, मृतक कुमुद सोनानी और उसके साथी डेम में नहाने के बाद किनारे बैठकर भोजन करने की तैयारी कर रहे थे। तभी मोबाइल पर कॉल आने पर वह बातचीत करते हुए उठकर आगे बढ़ा और अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में जा गिरा। साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह तेज़ी से बहाव में डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही भरंडा थाना पुलिस (Binjli Dam Drowning Accident) मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अगले दिन सुबह लगभग 9:30 बजे गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
मोबाइल पर बात करते समय हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक अपने दोस्तों के साथ हंसी-मजाक में डेम किनारे बैठा था। तभी फोन आने पर वह बात करते हुए पानी की ओर चला गया और अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। कुछ ही सेकंड में वह डेम के गहरे हिस्से में चला गया। साथी तत्काल मदद के लिए दौड़े, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस का मानना है कि गहराई और फिसलन के कारण हादसा हुआ।
पुलिस ने शव बरामद कर की कानूनी कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही भरंडा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। बुधवार सुबह गोताखोरों की टीम ने डेम के गहरे हिस्से से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक का पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, यह एक दुर्घटनात्मक डूबने की घटना (Binjli Dam Drowning Accident) है, हालांकि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।
