सीजी भास्कर, 8 नवंबर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा युवाओं को रोजगार (Raipur Placement Camp 2025) के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 नवम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस प्लेसमेंट कैम्प (Raipur Placement Camp 2025) में स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज प्रा. लि., रायपुर द्वारा कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास अथवा स्नातक उत्तीर्ण, आयु 18 वर्ष से अधिक तथा वेतनमान 12,500 से 14,000 रुपए प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार जी.के. ऑटो व्हीकल्स प्रा. लि., रायपुर में सेल्स कंसल्टेंट के 30 पदों हेतु भर्ती की जाएगी, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास अथवा स्नातक उत्तीर्ण, आयु 20 वर्ष से अधिक तथा वेतनमान 12,000 से 15,000 रुपए प्रतिमाह रहेगा। चयनित अभ्यर्थियों को रायपुर में पदस्थापित किया जाएगा।
इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएँ निर्धारित तिथि एवं समय पर अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो एवं बायोडाटा सहित उपस्थित होकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं।
यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है। जिला रोजगार अधिकारी, रायपुर ने सभी योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएँ और रोजगार हेतु अधिक से अधिक संख्या में प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होकर लाभ प्राप्त करें।
प्रतिष्ठित कंपनियों में सीधी भर्ती का अवसर
इस प्लेसमेंट कैम्प में कंपनियाँ मौके पर ही साक्षात्कार लेकर चयन करेंगी। यह आयोजन युवाओं को निजी क्षेत्र में सीधे रोजगार से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपने सभी प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति अवश्य साथ लाएँ। बिना दस्तावेज़ के आवेदन अमान्य होगा।
