सीजी भास्कर, 8 नवंबर। मध्य प्रदेश के सिहोर नगर के मुख्य बाजार गांधी रोड स्थित सराय के पास चंद्रशेखर आजाद मार्ग पर शुक्रवार की देर रात एक कपड़े (Sehore Fire Accident) की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। आगजनी में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
देर रात उठीं लपटें, मौके पर मची अफरातफरी
जानकारी के अनुसार घटना देर रात करीब 3 बजे की है। क्षेत्रवासियों ने दुकान से धुआं और लपटें उठती देखी तो तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लोग अपने स्तर पर आग बुझाने में जुट गए, वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो आग आसपास की दुकानों तक फैल सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
दुकानदार ने बिजली विभाग की डीपी को बताया जिम्मेदार
दुकानदार नूर मंसूरी ने बताया कि दुकान के ठीक पास बिजली विभाग की डीपी (Distribution Point) लगी हुई है। उन्होंने कई बार अधिकारियों को यह बात बताई थी कि यह इलाका बेहद व्यस्त है और यहां ज्वलनशील वस्तुओं की दुकानें हैं, इसलिए डीपी को यहां न लगाया जाए। लेकिन, अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। नूर मंसूरी ने आरोप लगाया कि इसी डीपी से शॉर्ट सर्किट होकर आग लगी, जिससे पूरी दुकान राख हो गई। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्युत डीपी की तकनीकी जांच कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
नुकसान का किया जा रहा आंकलन
घटना स्थल सीहोर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में से एक है। देर रात लगी (Sehore Fire Accident) आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक लपटें और धुआं नजर आ रहा था। पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने आगजनी के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
