अहमदाबाद। ISIS Terrorists Arrested : गुजरात में आतंकवाद (terrorism) के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी साबित की है। राज्य की एटीएस टीम ने तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनके ISIS Terrorists Arrested होने की पुष्टि जांच एजेंसियों ने की है। यह ऑपरेशन लंबे समय से चल रही खुफिया निगरानी के बाद अंजाम दिया गया।
ISIS Terrorists Arrested: एक साल से एजेंसियों की रडार पर थे संदिग्ध
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पिछले करीब एक साल से खुफिया एजेंसियों की रडार पर थे। इनकी गतिविधियों पर लगातार नज़र रखी जा रही थी। एजेंसियों को यह इनपुट मिला था कि ये लोग गुजरात समेत अन्य राज्यों में आतंकी नेटवर्क फैलाने और नई भर्ती (recruitment) की योजना बना रहे थे।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों का संबंध विदेशी आतंकी संगठन (ISIS) से था, और वे ऑनलाइन माध्यमों से कट्टरपंथ (radicalization) फैलाने की कोशिश कर रहे थे।
ISIS Network Connection: हथियार, सैटेलाइट फोन और डिजिटल सबूत मिले
एटीएस की कार्रवाई में आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं। इनमें पिस्टल, कारतूस, सैटेलाइट फोन, लैपटॉप और कई संवेदनशील दस्तावेज शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी अंतरराष्ट्रीय ISIS Network Connection का हिस्सा थे और विदेशी हैंडलर्स से सीधे संपर्क में थे।
Online Radicalization: आईटी इंजीनियर आरोपी बना मास्टरमाइंड
गिरफ्तार आरोपियों में से एक आईटी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है। जांचकर्ताओं का मानना है कि यह युवक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए युवाओं को कट्टर विचारधारा (extremism) की ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहा था।
उसने सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर कई युवाओं से संपर्क किया और उन्हें Online Radicalization के ज़रिए संगठन से जोड़ने की योजना बनाई थी।
Gujarat ATS Operation: राज्य में बढ़ाई गई सुरक्षा और निगरानी
एटीएस के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को “बड़ी सफलता” (major success) बताया है। उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई कर ली गई, जिससे संभावित आतंकी गतिविधि को टाला जा सका।
गुजरात के कई जिलों में अब सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इनका अगला निशाना कौन सा इलाका था।
साथ ही, Gujarat ATS Operation से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों को तैनात किया गया है।
आतंकी साजिश नाकाम, एजेंसियां हाई अलर्ट पर
इस पूरी कार्रवाई के बाद से खुफिया एजेंसियों ने देशभर में सतर्कता बढ़ा दी है। शुरुआती पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनसे बड़े नेटवर्क तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
अधिकारियों का मानना है कि इन गिरफ्तारियों से देश में आतंक के संभावित खतरे को काफी हद तक रोका जा सका है।
