सीजी भास्कर, 09 नवंबर। जिले के हसौद गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात (Chhattisgarh Violence) सामने आई। दो युवकों ने स्कूल से घर लौट रहे 6वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया। मासूम छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सरस्वती शिशु मंदिर, हसौद में पढ़ने वाला 6वीं कक्षा का छात्र शाहिल कुमार रोज की तरह साइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में नकटा पार तालाब के पास गांव के ही गोकुल साहू और बादल सागर (Chhattisgarh Violence) उससे मिले। गोकुल ने मुस्कुराते हुए कहा – “आंख बंद करो, तुम्हारे लिए सरप्राइज है।” जैसे ही शाहिल ने आंखें बंद कीं, आरोपी ने अचानक चाकू से उसके गले और उंगलियों पर वार कर दिया।
लहूलुहान होकर छात्र सड़क पर गिर पड़ा। इस बीच, दूसरे आरोपी बादल सागर ने भी बच्चे को लात-घूंसों से पीटा। बच्चे की चीख सुनकर गांव के निवासी यशवंत पटेल मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को घर लेकर गए। मां ने बेटे की हालत देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। हसौद पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।
थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि मामले में धारा 307 (हत्या का प्रयास), 323 (मारपीट) और 34 (साझा अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ (Chhattisgarh Violence) जारी है।
गांव में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
बच्चे की हालत स्थिर, परिवार सदमे में
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, शाहिल के गले में गहरा घाव है लेकिन डॉक्टरों की तत्परता से उसकी जान बच गई। परिवार के सदस्य इस घटना से सदमे में हैं और बच्चे को देखने वालों का तांता लगा हुआ है।
आरोपी युवकों की पृष्ठभूमि की जांच
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गोकुल साहू और बादल सागर की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष है। दोनों पहले भी कुछ छोटे विवादों में शामिल रहे हैं। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने एक स्कूली छात्र पर हमला क्यों किया।
