मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात, स्वीकृत हुए विकास कार्य (Vaishali Nagar Development Works)
भिलाई नगर, 10 नवंबर। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र (Vaishali Nagar Assembly) में विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए कुल 24 करोड़ 29 लाख 72 हजार रुपये (24.29 Crore Development Fund) के कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है।
इन कार्यों में सड़कों का निर्माण, नालियों की मरम्मत, सरोवरों का सौंदर्यीकरण और खेल अधोसंरचना का विकास शामिल है। विधायक रिकेश सेन (Rikesh Sen MLA) ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव का आभार जताते हुए कहा कि यह स्वीकृति वैशाली नगर को एक नई पहचान देगी।
विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
विधायक सेन ने बताया कि उन्होंने वैशाली नगर विधानसभा के लगभग दो दर्जन क्षेत्रों — प्रियदर्शिनी परिसर, नेहरू नगर, जुनवानी, खम्हरिया, कैलाश नगर, घासीदास नगर, कुरूद, बैकुंठ धाम और जवाहर नगर — के लिए विकास कार्यों के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे थे, जिन्हें अब मंजूरी मिल गई है।
यह स्वीकृति मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना (CM Urban Development Scheme) के तहत दी गई है, जिससे नगरीय निकायों के माध्यम से शीघ्र कार्य शुरू कराए जाएंगे।
Vaishali Nagar Development Works: सिंथेटिक ट्रैक और आरसीसी नहर निर्माण को भी मंजूरी
विधायक सेन ने बताया कि प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक और प्राकृतिक फुटबॉल मैदान (Sports Infrastructure) के निर्माण के लिए 4.45 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इसके अलावा खम्हरिया माइनर नहर (Khamharia Canal RCC Cover) को आरसीसी कवर और लाइनिंग के साथ विकसित करने के लिए 1.84 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह कार्य क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा।
सरोवरों का होगा सौंदर्यीकरण, सड़कों का डामरीकरण
रानी अवंति बाई सरोवर सौंदर्यीकरण (Lake Beautification) के लिए 1.79 करोड़ रुपये,
नेहरू नगर में नाला चैनलाइजेशन हेतु 1.38 करोड़ रुपये,
और वार्ड-18 लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल मार्ग (Service Road Development) के चौड़ीकरण एवं डामरीकरण के लिए 1.15 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
इन प्रोजेक्ट्स से नागरिकों को ट्रैफिक से राहत और क्षेत्र की सुंदरता दोनों में सुधार देखने को मिलेगा।

Vaishali Nagar Development Works: मूलभूत सुविधाओं को मिलेगी नई गति
वार्ड-17 से लेकर वार्ड-23 तक कई प्रमुख इलाकों में सड़क और नाली निर्माण (Road & Drain Construction) को लेकर मंजूरी दी गई है।
जुनवानी एसबीआई कॉलोनी, खम्हरिया भाठा, कैलाश नगर और कुरूद क्षेत्रों में लगभग 5 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य होंगे।
घासीदास नगर करबला मैदान मार्ग और अटल आवास रोड का डामरीकरण एवं नाली निर्माण भी शामिल है।
जीई रोड के समानांतर सर्विस रोड बनेगा नया आकर्षण
विधायक सेन ने बताया कि जीई रोड (GE Road Parallel Road) के समानांतर कई स्थानों पर सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा।
चंद्रा मौर्या टॉकीज से बजाज शोरूम तक, बैकुंठधाम स्वागत द्वार से स्वास्थ्य कार्यालय तक और किशन चौक से पंप हाउस तक के लिए कुल 5.27 करोड़ रुपये (Service Road Project) स्वीकृत किए गए हैं।
इससे ट्रैफिक का दबाव घटेगा और लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
विधायक ने जताया आभार, जल्द शुरू होंगे कार्य
विधायक रिकेश सेन (Rikesh Sen MLA Statement) ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने वैशाली नगर की जनता की जरूरतों को समझते हुए तुरंत स्वीकृति दी है।
उन्होंने बताया कि सभी मूलभूत विकास कार्य (Basic Development Works) को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
“यह सिर्फ ईंट-पत्थर का काम नहीं, बल्कि जनता के विश्वास को मजबूत करने का प्रयास है,” उन्होंने कहा।
