सीजी भास्कर, 12 नवंबर। युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi T20 Debut) ने बहुत छोटी उम्र में अपने शानदार खेल के जरिए बड़ा नाम कमा लिया है। आईपीएल 2025 में इस बल्लेबाज ने अपने अपने आक्रमक खेल के जरिए क्रिकेट एक्सपर्ट्स के साथ ही फैंस को भी अपना मुरीद बना लिया था। टी20 फॉर्मेट में तो वह अलग ही अंदाज में बैटिंग करते नजर आते हैं।
(Vaibhav Suryavanshi T20 Debut) इंडिया के लिए करेंगे टी20 डेब्यू
14 साल के वैभव ने पहली दफा बिहार की ओर से खेलते हुए टी20 में डेब्यू किया था। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था। इस मैच में उन्होंने 13 रन बनाए थे।
वहीं आईपीएल में उन्होंने अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था। अपने पहले ही मैच में बाएं हाथ के इस युवा बैटर ने महज 20 गेंद पर 34 रन बना दिए थे।
अब वैभव भारतीय टीम की तरफ से अपना टी20 डेब्यू करने वाले हैं। दरअसल, वैभव को 14 से 22 नवंबर तक कतर के दोहा में खेले जाने वाले राइजिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।
यह पहला मौका होगा जब वैभव नीली जर्सी में भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। उनके खेलने के तरीके, स्किल और हालिया परफॉर्मेंस को देखते हुए टीम मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
(Vaibhav Suryavanshi T20 Debut) इस दिन करेंगे डेब्यू
आईपीएल 2025 से लेकर अभी तक वैभव को जितने को मौके मिले हैं उन्हें इस युवा बल्लेबाज ने जमकर भुनाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में वैभव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।
टीम इंडिया अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ 14 नवंबर को खेलेगी। बता दें कि वैभव ने इससे पहले भारत के लिए अंडर-19 मैच खेले हैं लेकिन यह पहला मौका होगा जब वो टीम इंडिया के टी20 मुकाबला खेलेंगे।
वहीं बात करें वैभव के टी20 करियर की तो उन्होंने अभी तक के अपने छोटे से करियर में 9 टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 207.03 की शानदार स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकले हैं।
वैभव के पहले टी20 मुकाबले की बात करें तो उन्होंने बिहार की तरफ से खेलते हुए अपने पहले मुकाबले में 13 रन बनाए थे। वहीं आईपीएल के अपने पहले मैच में उन्होंने 34 रन की पारी खेली थी। अब देखना होगा कि टीम इंडिया के लिए वह अपने मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
