सीजी भास्कर, 12 नवंबर। गुजरात के भरूच जिले में बड़ा दर्दनाक हादसा होने की खबर है, मिली जानकारी के अनुसार एक दवा फैक्ट्री में बॉयलर फट (Medicine Factory) गया है। जिससे वहां तेज आग लग गई, आग लगने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है। जबकि 20 कर्मियों के घायल होने की खबर है।
मामले में एक अधिकारी ने जानकारी दी कि यह घटना सायखा जीआईडीसी इलाके में स्थित फैक्ट्री में सुबह तड़के करीब 2.30 बजे के आसपास हुई। भरूच के जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने घटना के बारे में कहा, ‘फैक्ट्री के भीतर एक शक्तिशाली बॉयलर फटने (Medicine Factory) से बड़े विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई। हालांकि बताया जा रहा है कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया। समाचार में अपडेट जारी है।
