रायपुर। बिहार से आ रहे शुरुआती रुझानों पर राज्य के मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एनडीए को मिली बढ़त किसी सामान्य जीत की शुरुआत नहीं, बल्कि एक व्यापक जनविश्वास का संकेत है। उनके शब्दों में, “यह सिर्फ बढ़त नहीं, एक आंधी है… एक सुनामी है, जिसमें लोगों का भरोसा साफ दिख रहा है।”
चौधरी का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में केंद्र और राज्यों में चल रही नीतियों ने एक ऐसी बुनियाद तैयार की है, जिसे वह “real foundation for NDA Viksit Bharat ” कहते हैं।
NDA Viksit Bharat: ‘जनता समझ रही है कौन दे सकता है स्थिर शासन’
चौधरी ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने यह साफ कर दिया है कि सुशासन कौन दे सकता है और कौन नहीं। उनके अनुसार, एनडीए की सरकारों ने better governance का जो मॉडल स्थापित किया है, वही अब लोगों की पहली पसंद बन रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का यह समर्थन किसी प्रचार के कारण नहीं, बल्कि रोजमर्रा की ज़िंदगी में महसूस हो रहे बदलावों की वजह से आया है।
NDA Viksit Bharat: कांग्रेस पर निशाना—‘डूबती नाव और नकारात्मक एजेंडा’
कांग्रेस के वोट चोरी संबंधी आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह पार्टी अब एक sinking boat बन चुकी है, और उसकी नकारात्मक राजनीति जनता को प्रभावित नहीं कर पा रही।
चौधरी के मुताबिक, “महागठबंधन को जनता ने महाठगबंधन समझ लिया है। लोग देख रहे हैं कि वहां किस तरह आरोपों की बौछार है और काम का अभाव है।”
NDA Viksit Bharat: ‘कांग्रेस नेता खुद सुरक्षित स्थान ढूंढ रहे’
अपने बयान में उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस के कई नेता खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश में इधर-उधर देख रहे हैं।
चौधरी ने कहा, “इनके पास लोगों के लिए कोई सकारात्मक दिशा नहीं है। वे सिर्फ आरोप और भ्रम फैलाते हैं, जिसका जवाब जनता हर बार देती है।”
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में ऐसे दलों के लिए जगह और कम होती जाएगी, क्योंकि युवाओं और ग्रामीण मतदाताओं की प्राथमिकता बदल चुकी है।
