सीजी भास्कर, 14 नवम्बर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 20 नवंबर को सरगुजा जिले का प्रस्तावित दौरा है। राष्ट्रपति के इस महत्वपूर्ण दौरे (Ambikapur President Visit Review) की तैयारियों की समीक्षा करने सरगुजा संभागायुक्त नरेन्द्र दुग्गा और पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा ने शुक्रवार को व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विलास भोसकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल सहित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण की शुरुआत गांधी स्टेडियम में बनाए जा रहे हेलीपैड स्थल से हुई। अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों की गहराई से जांच की और आवश्यक निर्देश दिए। हेलीपैड के आसपास स्थित भवनों का सुरक्षा सर्वे (Ambikapur President Visit Review) कराने के निर्देश दिए गए। ग्रीन रूम तैयारियों, वीआईपी आगमन–प्रस्थान गेट व सुरक्षा घेरे को लेकर अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की।
इसके बाद गांधी स्टेडियम के आकाशवाणी गेट से गांधी चौक तक निर्धारित रूट का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने आवागमन की सुगमता, ट्रैफिक नियंत्रण, सड़क की स्थिति और भीड़ प्रबंधन की रणनीति की समीक्षा की। राष्ट्रपति के रूट प्लान (Ambikapur President Visit Review) पर विशेष ध्यान देते हुए निर्देश दिया गया कि पूरे मार्ग पर कोई भी अवरोध या सुरक्षा त्रुटि नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान पीजी कॉलेज ग्राउंड में बन रहे डोम का भी विस्तृत अवलोकन किया गया। यहां अतिथियों एवं आम नागरिकों के बैठने की व्यवस्था, ग्रीन रूम, मंच निर्माण, प्रवेश–निर्गम मार्ग, पार्किंग, स्टॉल निर्माण आदि की प्रगति की जानकारी ली गई। मैदान की सफाई, पेयजल सुविधा, शौचालय और विद्युत व्यवस्था की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगंतुकों की हर बुनियादी सुविधा (Ambikapur President Visit Review) पर विशेष ध्यान रखा जाए।
कमिश्नर दुग्गा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग अपनी जिम्मेदारी में ढिलाई न बरते और सभी इकाइयाँ आपसी समन्वय के साथ सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल की संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें, ताकि राष्ट्रपति के आगमन के दौरान सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण रूप से सुचारू रहें।
