सीजी भास्कर 16 नवंबर Fake MLA Case | 18 दिन का फ्री स्टे, फ्री फूड और बड़ा रुतबा…सदर के होटल मालिक ने बताई पूरी कहानी
आगरा के सदर इलाके से एक मामला सामने आया जिसने स्थानीय कारोबारियों को हैरानी में डाल दिया। एक युवक खुद को “आगरा का विधायक” बता कर न सिर्फ होटल में रहता रहा, बल्कि आसपास के रेस्टोरेंट से दिनभर खाना-पानी भी मुफ्त में मंगवाता रहा। होटल मालिक के अनुसार युवक 18 दिनों तक कमरे पर कब्जा जमाए रहा और एक रुपये का भुगतान नहीं किया।
दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो, कार पर ‘राज्यसभा सांसद’ लिखवाया और भाजपा झंडा—पहला शक यहीं से उठा
29 अक्टूबर को युवक जब सदर स्थित होटल पवन में पहुंचा, तो उसके साथ दिल्ली नंबर की एक स्कॉर्पियो थी जिस पर (VIP misuse) के अंदाज़ में “राज्यसभा सांसद” लिखा था।
युवक ने होटल मैनेजर को बताया कि वह “विनोद कुमार, विधायक” है और सरकारी कामकाज के लिए आगरा आया है। कागज़ दिखाने की बात आते ही उसने राजनीतिक रसूख का हवाला दिया और कमरा तुरंत दिला दिया गया।
Fake MLA Case | आसपास के रेस्टोरेंट से मंगवाया खाना, शहर में इधर-उधर घूमकर बनाया रसूख
होटल कर्मियों के मुताबिक, युवक दिनभर खुद और अपने परिचितों के लिए कई जगह से मुफ्त भोजन मंगवाता था। कई बार उसने रेस्टोरेंट वालों से सीधे कहा कि “भेज दो, विधायक ऑफिस में एडजस्ट हो जाएगा।”
कुछ लोग उसके व्यवहार को देख भी चुके थे, लेकिन कार और राजनीतिक झंडों की वजह से कोई शक ज़ाहिर नहीं कर पाया।
VIP स्टेडियम एंट्री बन गई बड़ी गलती, जहां शुरू हुआ खेल—वहीं से खुला असली राज
युवक की हिम्मत तब बढ़ गई जब वह एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक आयोजन के दौरान VIP बनकर पहुंच गया।
स्टेडियम स्टाफ को धमकाते हुए उसने अगले दिन से special cricket access (VIP access misuse) देने की बात कही।
यही नहीं, उसने खुद को “आगरा विधायक” बताकर एक वीडियो भी रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया—और यहीं से शक की दीवार दरकने लगी।
होटल मालिक ने दी शिकायत, लेकिन पुलिस पहले पीछे हट गई—कार पर लगा ‘सांसद’ बोर्ड बना बाधा
होटल मालिक कई दिनों से परेशान था, क्योंकि युवक लगातार कमरे पर कब्जा जमाए था और एक भी भुगतान नहीं कर रहा था।
जब उसने सौदागर लेन पुलिस चौकी पर शिकायत दी, तो पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन कार पर लगे भाजपा के झंडे और “सांसद” बोर्ड के कारण पूछताछ से बचती रही।
युवक ने पुलिस को भी कहा—“मैं सरकारी काम पर हूँ…1 दिसंबर तक यहां रुकूंगा।”
Fake MLA Case | मामला अधिकारियों तक पहुंचा, फिर तुरंत एक्शन—युवक को हिरासत में लिया गया
जब होटल कारोबार प्रभावित होने लगा और युवक की हरकतें बढ़ती गईं, तो मामला शनिवार को एडीसीपी सिटी आदित्य कुमार तक पहुंचा।
एडीसीपी ने तुरंत एसीपी सदर इमरान अहमद को जांच का आदेश दिया।
एसीपी ने पुष्टि करते हुए कहा कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसकी पहचान, वाहन दस्तावेज़ तथा बयान की सत्यता की जांच की जाएगी।


