सीजी भास्कर, 18 नवंबर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र टीकरकला गौरेला में 19 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैंप (Placement Camp GPM) का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप को जिले के युवाओं के लिए एक बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि निजी नियोजक द्वारा कुल 11 विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया (Job Recruitment Camp) की जाएगी।
रोजगार के इच्छुक आवेदक, जो एमबीए अथवा स्नातक उत्तीर्ण हैं, वे अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस कैंप (Placement Camp GPM) में शामिल हो सकते हैं। जिला रोजगार केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि बढ़ती बेरोजगारी और निजी क्षेत्र में अवसरों की कमी को देखते हुए युवाओं में इस रोजगार अवसर (Employment Opportunity GPM) को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है। आवेदकों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ समय पर उपस्थित होना आवश्यक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी नियोजक मेसर्स मां महामाया ट्रैक्टर्स, दुर्गा मंदिर के पास मरवाही–पेंड्रा द्वारा कुल पाँच प्रकार के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इनमें सेल्स एक्जीक्यूटिव के 7 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 1 पद, टेली कॉलर के 1 पद, एकाउंटेंट के 1 पद तथा मैनेजर का 1 पद शामिल है। सभी पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। यह निजी क्षेत्र भर्ती (Private Employer Vacancy) युवाओं को जिले में ही रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
रोजगार केंद्र ने युवाओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस अवसर का लाभ लें। अधिक जानकारी हेतु श्री तीरथराम मरकाम (मो. 9754094200) और सुरेश बेहरा (मो. 7389504991) जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, टीकरकला से संपर्क कर सकते हैं।
