सीजी भास्कर, 22 नवंबर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका (India vs SA ODI Tickets) वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग आज शनिवार शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी। क्रिकेट प्रेमी अपनी टिकट (Online Ticket Booking) आधिकारिक पोर्टल www.ticketgenie.in और Ticketgenie ऐप के माध्यम से बुक कर सकेंगे।
जनरल स्टैंड के टिकटों की कीमत 1500 रुपए से 3500 रुपए तक रखी गई है। एक आईडी से अधिकतम चार टिकट बुक की जा सकेंगी। छात्रों के लिए विशेष छूट जारी हुई है। स्टूडेंट टिकट (Student Discount Tickets) सिर्फ 800 रुपए में उपलब्ध होंगी और एक पहचान पत्र पर एक ही टिकट दी जाएगी। जनरल टिकट कुल 5 कैटेगरी में उपलब्ध होंगी। दर्शकों को 3 साल के बच्चे का भी अलग टिकट खरीदना होगा।
(India vs SA ODI Tickets) छात्रों को ऑफलाइन टिकट 24 नवंबर से
छात्रों के लिए ऑफलाइन टिकट 24 नवंबर से बूढ़ापारा इंडोर स्टेडियम में उपलब्ध होंगी। कुल 1500 सीटें (1500 रुपए मूल्य वाली) छात्रों के लिए आरक्षित की गई हैं। ऑफलाइन टिकट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर वितरित की जाएंगी।
(India vs SA ODI Tickets) 24 से मिलेगा फिजिकल टिकट
ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले दर्शकों को (Physical Tickets Distribution) 24 नवंबर से बूढ़ापारा इंडोर स्टेडियम में फिजिकल टिकट (हार्ड कॉपी) प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं, जहां बुकिंग अमाउंट का क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद टिकट दिया जाएगा। मैच से 2–3 दिन पहले स्टेडियम के पास भी फिजिकल टिकट काउंटर खोले जाएंगे। टिकट वितरण 2 दिसंबर तक चलेगा। मैच के दिन फिजिकल टिकट नहीं दिए जाएंगे।
ऐसे रहेंगे टिकट के रेट (Ticket Price List)
जनरल कैटेगरी
लोअर लेवल स्टैंड 5, 6 और 10A – 3000 रुपए
जनरल अपर स्टैंड 2 व 4 – 1500 रुपए
जनरल अपर स्टैंड 1, 5, 6, 10 – 2500 रुपए
लोअर लेवल स्टैंड 10B – 3500 रुपए
लोअर लेवल स्टैंड 2, 4, 7, 9 – 2500 रुपए
स्टूडेंट अपर स्टैंड–3 – 800 रुपए
VIP & Corporate Tickets (VIP Tickets)
सिल्वर – 6000 रुपए
गोल्ड – 8000 रुपए
प्लेटिनम – 10000 रुपए
कारपोरेट बॉक्स – 20,000 रुपए प्रति सीट (4 लाख रुपए पूरा बॉक्स)
