सीजी भास्कर, 22 नवंबर। भारत की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। रुड़की के रहने वाले ऋषभ पंत ने (Rishabh Pant Test Captain) गुवाहाटी टेस्ट में शनिवार (22 नवंबर) को टीम इंडिया की कमान संभाली। खास बात यह रही कि गुवाहाटी में यह पहला टेस्ट मैच है।
शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से पंत को यह जिम्मेदारी मिली। इसी के साथ पंत भारत के 38वें टेस्ट कप्तान (Team India Test Captains) बन गए। भारत का पहला टेस्ट कप्तान 1932 में सीके नायडू थे और अब लगभग 93 साल बाद भारतीय टीम को नया कप्तान मिल गया है। पंत अब तक उपकप्तान की भूमिका निभा रहे थे।
उत्तराखंड के हरिद्वार में 4 अक्टूबर 1997 को जन्मे और रुड़की के ढंडेरा में रहने वाले पंत ने (Indian Cricket Records) 28 साल 49 दिन की उम्र में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली।
वैसे भारत की ओर से सबसे कम उम्र के टेस्ट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी रहे, जिन्होंने 21 साल 77 दिन में कप्तानी की थी। वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान ओवरऑल सबसे कम उम्र 20 साल 350 दिन में टेस्ट कप्तान बने थे।
पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं और 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाली है। घरेलू क्रिकेट में भी वह दिल्ली टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।
पंत की कप्तानी का रिकॉर्ड (Rishabh Pant Test Captain)
दिल्ली के लिए 5 फर्स्ट क्लास मैचों में कप्तानी: 2 जीत, 1 हार, 2 ड्रॉ।
दिल्ली के लिए 6 लिस्ट-A मैच: 3 जीत, 3 हार।
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 43 मैच: 23 जीत, 19 हार, 1 टाई।
लखनऊ सुपर जायंट्स (2025): 14 मैचों में कप्तानी 6 जीत, 8 हार।
नायडू पहले कप्तान, कोहली सबसे सफल (Indian Test Cricket History)
भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 25–28 जून 1932 में लॉर्ड्स में सीके नायडू की कप्तानी में खेला था। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 158 रन से हराया। अब तक भारत ने 598 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 185 जीत, 187 हार, 1 टाई और 224 ड्रॉ खेले हैं। भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 68 टेस्ट में से 40 में जीत दर्ज की।
ऋषभ पंत का इंटरनेशनल करियर (Rishabh Pant Stats)
Tests: 48 मैच, 3456 रन, एवरेज 43.74, 158 कैच, 15 स्टंपिंग
ODIs: 31 मैच, 871 रन, एवरेज 33.50, 27 कैच, 1 स्टंपिंग
T20Is: 76 मैच, 1209 रन, एवरेज 23.25, 40 कैच, 11 स्टंपिंग
FC: 76 मैच, 5590 रन, एवरेज 46.58, 243 कैच, 22 स्टंपिंग
List A: 67 मैच, 1789 रन, एवरेज 31.94, 70 कैच, 11 स्टंपिंग
T20s: 216 मैच, 5291 रन, एवरेज 31.30, 136 कैच, 37 स्टंपिंग
