सीजी भास्कर, 22 नवंबर। एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल (IND A vs BAN A Semifinal) मुकाबले को बांग्लादेश ने जीत लिया है। टीम इंडिया को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा है। इस सेमीफाइनल मैचल में दोनों टीमों ने पहली पारी में 194 रन बनाए थे।
इसके बाद सुपर ओवर का खेला गया। सुपर ओवर में भारतीय बल्लेबाज पहली दोनों गेंदों में आउट हो गए। ऐसे में बांग्लादेश टीम को इस ओवर में केवल एक ही रन बनाना था। दरअसल, बांग्लादेश खिलाड़ियों ने बिना रहन बनाए सुपर ओवर जीत लिया था।
इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए थे। आखिरी दो ओवरों में टीम ने 50 रन बनाए। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की और 194 रन बनाए। इसके बाद सुपर ओवर खेला गया, जिसमें पहली गेंद पर कप्तान जीतेश शर्मा और दूसरी बॉल पर आशुतोष शर्मा आउट हो गए।
बिना रन बनाए बांग्लादेश ने ऐसे जीता मैच
सुपर ओवर में भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ एक ही रन बनाना था। इस ओवर में भारत की तरफ से सुयश शर्मा ने गेंदबाजी की। पहले ही प्रयास में उन्होंने गूगली गेंद फेंक दी। इस गेंद पर यासिर अली ने बड़ा शॉट खेल दिया। लेकिन बाउंड्री के पास रमनदीप सिंह ने कैच पकड़ लिया। फिर मैच एक बार फिर रोमांचक की तरफ बढ़ा था, लेकिन अगली गेंद वाइड चली गई। इस वजह से बांग्लादेश के स्कोर में एक रन आसानी से जुड़ गया। कायदे से बांग्लदेश टीम ने बिना रन बनाए ही पारी को अपने नाम कर लिया।
(IND A vs BAN A Semifinal) टीम इंडिया ने ऐसी खेली पारी
बांग्लादेश टीम ने भारतीय खिलाड़ियों को 195 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में वैभव सूर्यवंशी ने 38 रनों की तूफानी पारी खेली। और सूर्यवंशी ने टीम इंडिया को धमाकेदार शरुआत दिलाई थी। वहीं, दूसरी तरफ प्रियांश आर्या ने 44 रनों की पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भारत के स्कोर को बढ़िया शुरूआती दी। इसके बाद भी टीम आखिरी में आकर पूरी तरह बिखर गई।
