सीजी भास्कर, 23 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 27 नवंबर को महिला प्रीमियर लीग (WPL Auction 2025) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित करने जा रहा है। नीलामी के लिए कुल 277 महिला खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की 4 खिलाड़ी (Chhattisgarh Players in WPL Auction) नेहा बडवाइक, ऐश्वर्या सिंह, प्रीति यादव और तरन्नुम पठान का नाम शामिल है।
इन खिलाड़ियों के घरेलू टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर इनके चुने जाने की पूरी संभावना है। नेहा और ऐश्वर्या सिंह का नाम बल्लेबाजों (WPL Batsman List) की सूची में है। वहीं प्रीति यादव और तरन्नुम पठान ऑलराउंडर (WPL Allrounders) की सूची में शामिल हैं। चारों खिलाड़ी अनकैप्ड हैं और सभी की बेस प्राइस 10 लाख रुपये निर्धारित की गई है। प्रदेश की 6 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए आवेदन किया था, लेकिन केवल 4 खिलाड़ी ही शॉर्टलिस्ट (WPL Shortlist Players) में शामिल की गई हैं।
WPL Auction 2025 घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
डब्ल्यूपीएल नीलामी के लिए छत्तीसगढ़ की इन चार खिलाड़ियों को बीसीसीआई महिला टी-20 ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन के कारण शॉर्टलिस्ट किया गया है। नेहा ने इस ट्रॉफी में 7 मैच खेलकर 206 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक (WPL Half Centuries) शामिल हैं। वहीं ऐश्वर्या सिंह ने 6 मैच में 110 रन बनाए और गेंदबाजी में भी विकेट हासिल किए। तरन्नुम पठान और प्रीति यादव ने 7-7 मैचों में 9-9 विकेट झटके और बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया।
नई दिल्ली में 73 स्थानों के लिए नीलामी
महिला प्रीमियर लीग (Women IPL Auction) के लिए 27 नवंबर को नई दिल्ली में नीलामी आयोजित होगी। कुल 277 खिलाड़ी नीलामी (WPL Auction 2025) सूची में शामिल हैं, जिनमें से 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें 52 कैप्ड भारतीय और 142 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
अनकैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइस 10 लाख रुपए है। डब्ल्यूपीएल के अनुसार 19 खिलाड़ियों ने 50 लाख, 11 खिलाड़ियों ने 40 लाख, और 88 खिलाड़ियों ने 30 लाख के बेस प्राइस स्लॉट में नाम दिया है। सभी फ्रेंचाइजी टीमों में कुल 73 स्लॉट के लिए नीलामी होगी। कहा जा रहा है कि इस बार भारतीय स्टार दीप्ती शर्मा समेत देश-विदेश की दिग्गज खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगी।
