सीजी भास्कर, 24 नवंबर। छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग ने जशपुर जिले के विकासखण्ड फरसाबहार में संचालित दलटोली–कोकिया व्यपवर्तन योजना के जीर्णोद्धार और विस्तार को नई गति देने का निर्णय लिया है। विभाग ने नहर सुधार, पुराने संरचनाओं की मरम्मत (Irrigation Project) तथा नई संरचनाओं के निर्माण के लिए कुल 16 करोड़ 17 लाख 1 हजार रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है।
इस स्वीकृति के बाद दलटोली–कोकिया क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने वाले सभी प्रमुख कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यों में नहरों की सीसी लाइनिंग (Irrigation Project) करवाना, क्षतिग्रस्त चैनलों की मरम्मत, व्यपवर्तन तंत्र को सुचारू बनाना और नए चैनलों का निर्माण शामिल है।
योजना के पूर्ण होने पर वर्तमान रूपांकित 810 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता के मुकाबले लंबे समय से हो रही 575 हेक्टेयर की कमी को दूर किया जा सकेगा। इससे किसानों को रबी और खरीफ दोनों मौसम में बेहतर सिंचाई सुविधा मिलेगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि होने की संभावना है।
जल संसाधन विभाग ने बताया कि इस पूरी परियोजना के कार्य निष्पादन की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता, हसदेव गंगा कछार, अंबिकापुर को सौंपी गई है। प्रशासकीय स्वीकृति जारी होने के बाद अब ठेके प्रक्रिया और मैदानी कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है।
योजना क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि नहरों की मरम्मत और नई संरचनाओं के निर्माण से लंबे समय से प्रभावित सिंचाई तंत्र को राहत मिलेगी। किसानों को उम्मीद है कि परियोजना पूरी होने के बाद पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी और क्षेत्र की कृषि भूमि को स्थायी लाभ मिलेगा।
