सीजी भास्कर, 25 नवंबर। नवा रायपुर में बढ़ते निर्माण कार्यों के बीच प्रवासी मजदूरों के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवास व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) ने सेक्टर-23 में अत्याधुनिक श्रमिक नगर (Nava Raipur Labour Camp) विकसित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
इसके निर्माण के लिए 40.28 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाला विस्तृत ई-प्रोक्योरमेंट टेंडर जारी कर दिया गया है। यह परियोजना पहली कॉल पर जारी की गई है और टेंडर 10 नवंबर को नोटिफाई हुआ। निर्माण की अवधि 18 महीने तय की गई है। ठेकेदारों को इसमें हिस्सा लेने के लिए 40.30 लाख रुपये की ईएमडी जमा करनी होगी (E-Procurement Tender)।
अत्याधुनिक व सुरक्षित श्रमिक नगर की तैयारी
एनआरडीए के अनुसार प्रस्तावित श्रमिक कैंप किसी सामान्य अस्थायी शिविर जैसा नहीं, बल्कि एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं वाला श्रमिक नगर होगा। इसमें प्रवासी मजदूरों के लिए साफ-सुथरे आवासीय परिसर, स्वच्छ पेयजल, सामुदायिक रसोई, शौचालय और स्नानघर, सतत विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था और चिकित्सा सहायता व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी (Migrant Workers Welfare)।
राजधानी में लगातार बढ़ते निर्माण कार्यों के कारण बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आते हैं, लेकिन अब तक उनके लिए बेहतर आवास की कमी सबसे बड़ी समस्या रही है। नया श्रमिक नगर इस कमी को दूर करेगा और मजदूरों की जीवन गुणवत्ता में बड़ा सुधार लाएगा।
Nava Raipur Labour Camp पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पारदर्शी
टेंडर की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। सभी दस्तावेज eproc.cgstate.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक एजेंसियों को वहीं से दस्तावेज डाउनलोड कर शुल्क जमा कर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि नवा रायपुर जैसे आधुनिक शहर का विकास तभी संतुलित माना जाएगा जब उसकी योजनाओं में मजदूर वर्ग के लिए सुरक्षित आवास, स्वच्छता और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्राथमिकता पर शामिल हों। यह परियोजना राजधानी क्षेत्र में श्रमिक कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरगामी कदम है।
