सीजी भास्कर, 26 नवंबर। नवा रायपुर में होने जा रही 60वीं अखिल भारतीय DGP-IGP कॉन्फ्रेंस (DGP-IG Conference) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह हाई-लेवल पर पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की उपस्थिति वाले इस सम्मेलन के लिए SPG आज से मोर्चा संभाल लेगी।
IIM नवा रायपुर को तीन दिनों तक पूर्णतः हाई-सिक्योरिटी जोन में बदला जाएगा। इससे पहले सिविल लाइन स्थित डायल–112 कंट्रोल रूम (C-4) में अफसरों की अहम बैठक थोड़ी देर में आयोजित होगी।
सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक चलेगा, जिसमें देशभर के DGP और IG स्तर के अधिकारी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। इस बार साइबर सिक्योरिटी, आतंकवाद-रोधी रणनीति, ड्रग्स नेटवर्क नियंत्रण और सीमा प्रबंधन पर विशेष फोकस रहेगा।
पहले दिन 2, दूसरे दिन 4 और तीसरे दिन 2 सेशन निर्धारित किए गए हैं। अमित शाह और अजीत डोभाल तीनों दिन मौजूद रहेंगे, जबकि प्रधानमंत्री मोदी दो दिन शामिल होने की संभावना है। कॉन्फ्रेंस से पहले 26 और 27 नवंबर को रिहर्सल की जाएगी।
SPG आज रायपुर पहुंचेगी
SPG की एडवांस टीम आज रायपुर पहुंचकर IIM परिसर, मार्ग, सुरक्षा पॉइंट, और स्टे–लोकेशन का गहन निरीक्षण करेगी। पीएम और एचएम के प्रवास को देखते हुए नया रायपुर में फुल-प्रूफ सिक्योरिटी लागू होगी। महत्वपूर्ण रूट पर नो-मूवमेंट निर्देश भी लागू किए जा सकते हैं।
राज्य देंगे सुरक्षा प्रेजेंटेशन
सम्मेलन में सभी राज्य अपराध नियंत्रण और सुरक्षा सुधारों पर प्रस्तुति देंगे। एक मॉडल स्टेट का चयन कर आगे के लिए कॉमन गाइडलाइन तैयार की जाएगी। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बंगला इस दौरान अस्थायी PMO के रूप में उपयोग किया जाएगा।
DGP-IG Conference ऐसी होगी ठहरने की व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम-1 और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एम-11 में ठहरेंगे। नए सर्किट हाउस में NSA अजीत डोभाल, डिप्टी NSA अनीश दयाल सिंह, IB चीफ तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव और गृह राज्य मंत्रियों के लिए 6 सूइट व 22 कमरे आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा ठाकुर प्यारेलाल संस्थान में 140 कमरे और निमोरा अकादमी में 91 कमरे बुक किए गए हैं, जहां 33 राज्यों से आने वाले DGP, पैरामिलिट्री फोर्स के DG/ADG समेत 75 शीर्ष अधिकारी ठहरेंगे।
