सीजी भास्कर, 26 नवंबर। छत्तीसगढ़ के चर्चित (Excise Scam Chhattisgarh) आबकारी घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने आज ACB/EOW की विशेष अदालत में 7,000 पन्नों का विस्तृत और सबसे बड़ा पूरक चालान पेश कर दिया है। यह इस केस का छठवां पूरक चालान है, जो घोटाले की गंभीरता और इसमें शामिल नेटवर्क को और स्पष्ट करता है।
EOW ने जिन छह आरोपियों के खिलाफ चालान (Excise Scam Chhattisgarh) पेश किया है, उनमें पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास, अतुल सिंह, मुकेश मनचंदा, नितेश पुरोहित, यश पुरोहित और दीपेंद्र चावड़ा शामिल हैं। सभी पर करोड़ों रुपये के अवैध कमीशन, बाहरी सप्लायरों से मिलीभगत, पद का दुरुपयोग और सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने के गंभीर आरोप हैं।
चालान में बैंक लेनदेन, गुप्त चैट, डिजिटल सबूत, गवाहों के बयान और वित्तीय रिकॉर्ड शामिल हैं, जिनसे यह साफ होता है कि आबकारी विभाग में लंबे समय तक सुनियोजित भ्रष्टाचार का नेटवर्क संचालित किया गया। EOW का यह कदम केस को निर्णायक मोड़ पर ले जाने वाला माना जा रहा है। विशेष अदालत जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सुनवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ाएगी। इस चालान के बाद मामले में और भी बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
