सीजी भास्कर, 27 नवंबर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने (CG Education News) के उद्देश्य से कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और एसपी एस.आर. भगत ने मंगलवार को शासकीय हाई स्कूल चुकतीपानी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने (Board Exam Preparation) बच्चों की दर्ज संख्या, उनकी उपस्थिति, कक्षाओं की स्थिति और शिक्षकों की पदस्थापना का विस्तृत अवलोकन किया।
कलेक्टर ने कक्षा 10वीं में प्रोजेक्टर के माध्यम से चल रही संस्कृत की कक्षा का जायजा लिया और छात्रों से विषय आधारित सवाल-जवाब भी किए। उन्होंने कहा कि संस्कृत एक स्कोरिंग विषय है, इसलिए छात्र इसमें अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं। वहीं एसपी एस.आर. भगत ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जितनी मेहनत करेंगे, उतना ही बेहतर परिणाम मिलेगा। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा कर बच्चों को प्रेरित किया।
इसके बाद कलेक्टर और एसपी ने शिक्षकों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों ने निर्देश दिए कि बच्चों का पूरी तरह पाठ्यक्रम पूरा किया जाए, कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस किया जाए, जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त क्लासेस लगाई जाएं, परीक्षा की तैयारी ब्लूप्रिंट के आधार पर कराई जाए, और शत-प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम हासिल करने की दिशा में कार्य किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे भी मौजूद रहे। कलेक्टर और एसपी की इस संयुक्त पहल को शिक्षा व्यवस्था में (School Monitoring Chhattisgarh) सुधार और गुणवत्तापूर्ण परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करने के कदम के रूप में देखा जा रहा है।
